दुमका, 30 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 062
पण्डित ललन जी महाराज का निधन कला क्षेत्र की अपूरणीय क्षति...
-उपायुक्त, राहुल कुमार सिन्हा
दुमका के सूचना भवन में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में लब्ध प्रतिष्ठित संगीतज्ञ पण्डित ललन जी महाराज के असामायिक निधन पर एक शोकसभा आयोजित की गई। शोक सभा उपायुक्त ने स्व0 पण्डित ललन जी महाराज के निधन को दुमका कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बतलाया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के लिए गहरी संवेदना प्रकट की। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका के कला संस्कृति के क्षेत्र में उनके अमिट योगदान को देखते हुये उन्हें जिला प्रषासन द्वारा मरणोपरांत ‘‘कला-सम्मान‘‘ से सम्मानित किया जायेगा।
उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने स्व0 पण्डित ललन जी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए बतलाया कि संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री स्व0 महाराज का जन्म 10 सितम्बर 1955 को बिहार प्रान्त के बौंसी जिलान्तर्गत गोकुला ग्राम में हुआ था। स्व महाराज संगीत की तीनों विधा गायन, वादन एवं नृत्य में प्रवीण थे। उन्होंने संगीत की आरंभिक षिक्षा बनारस घराने की ली थी। स्व0 महाराज ने संगीत के नये घराने गोकुल घराने की भागलपुर में नींव रखी।
इससे पूर्व उपायुक्त दुमका ने महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि तथा स्व0 पण्डित ललन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि दी। उपस्थित सभी गणमान्यों ने पुष्पांजलि देकर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। सभी सदस्यों ने स्व0 पण्डित ललन जी महाराज तथा महात्मा गाँधी के लिए दो मिनट का मौन रखकर भी अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की।
इस अवसर पर उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, बार कान्सिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मण्डल, राजद के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव, पूर्व विधायक कमला कान्त सिन्हा, मो0 मुष्ताक, खोखन दा, मनोज कुमार घोष, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के मो0 शरीफ, सिया राम घिड़ीया, शषांक शेखर मुर्मू, रामवरण चैधरी, अषोक कुमार सिंह, सिंहासन कुमारी, अनुप कुमार वाजपेयी, विजय कुमार तिवारी, सुबीर चटर्जी, राहुल कुमार गुप्ता, अमरेन्द्र सुमन, सुमन सिंह, मनोज केसरी अषोक कुमार सिंह, राकेष कुमार, विकास प्रसाद, उज्जवल कुमार, गौतम कुमार, सुमंगल ओझा, सिकन्दर कुमार, किरण तिवारी, उमाषंकर चैबे, गोविन्द प्रसाद साह, हैदर हुसैन, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डे, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, गौरकांत झा, अंजनी शरण, स्मिता आनंद, महेन्द्र प्रसाद साह, मो0 कजरुल हुसैन, दिलीप तपस्वी, राकेष परासर, डा0 कविता मंडल, जिवानन्द यादव, डा0 सुस्मिता घोष, अपर्णा चक्रवर्ती, अंजु मुर्मू, उषा टुडू, राधेष्याम वर्मा, विजय कुमार सोनी, फादर सोलमन समेत नगर के अन्य अनेक गणमाण्यों ने स्व0 पण्डित ललन जी महाराज के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।
No comments:
Post a Comment