Friday, 20 January 2017

दुमका, 20 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 036
जिला खेलकूद संघ के सहयोग से दुमका जिला पर्षद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के सौजन्य से गांधी मैदान दुमका में चल रहे स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तर्गत गु्रप बी के दो मुकाबले में जामताड़ा ने बांका को 56 रन से तथा धनबाद ने देवघर-2 को 7 विकेट से करारी मात देकर क्वाटर फाईनल में प्रवेष कर गई। पहले मैच में जामताड़ा के आजाद अंसारी तथा दूसरे मैच में धनबाद के रोहित सिंह मैन आॅफ द मैच रहे जिन्हें तनवीर अहमद अधीक्षण अभियंता पीएचईडी तथा पंकज कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद दुमका ने सम्मानित किया। 
इससे पूर्व पहले मैच में जामताड़ा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सारे विकेट खोकर 170 रन बनाये। जिसमें भूपेन्दर सिंह ने 47, सबरज्योति ने 31, आजाद अंसारी ने 28 तथा कौषल ने नाबाद रहते हुए 13 रन बनाये। अतिरिक्त रनों का योगदान 16 था। बांका की ओर से राजवीर आनन्द तथा हिमांषु ने 3-3, प्रांषु ने 2 तथा अविनाष ने 1 विकेट लिये। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। जवाबी पारी खेलने उतरी बांका की टीम महज 114 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। बांका की ओर से चन्द्रषेखर 38 अविनाष 34, मंगल ने 16 रन तथा निमांषु ने 10 रन बनाये। शेष खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बांका की ओर से 5 खिलाड़ी क्रमषः राजवीर आनन्द, संदीप मिश्रा, आनन्द, अविनाष-2 तथा आदित्य अपना खाता भी नहीं खोल सके। जामताड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजीव सिंह, आर्जू आसिफ, आजाद अंसारी तथा कौषल ने 2-2 विकेट लिये। मनीष यादव को 1 विकेट मिला जबकि 1 खिलाड़ी रन आउट हुए। 
दूसरे मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर-2 की टीम 14वें ओवर में ही 85 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। देवघर-2 की ओर से पिन्टू साह ने 24, उज्जवल भोक्ता ने 19, गणेष ने 15 तथा अरविन्द ने 13 रन बनाये। शेष खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाने में असफल रहे। रंजीत और अमित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाये। जबकि रितेष, अजय तथा चंदन ने क्रमषः 1, 2 और 3 रन बनाये। राजेष झा ने 8 रनों का योगदान दिया। धनबाद की ओर से गंेदबाजी करते हुए रोहित सिंह ने 4, अमित सिंह ने 2, सोमेन नाग ने 1 विकेट लिया। जबकि 3 खिलाड़ी रन आउट हुए। धनबाद की टीम ने जीत के लिए आवष्यक रन 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिये। धनबाद की ओर से समीर घोष ने नाबाद 38 तथा चंदन कुमार ने नाबाद 9 रन की पारी खेली। अजय गौरा ने 21 रन बनाये। सुधीर राय तथा आदित्य राज ने 4-4 रन बनाये। देवघर दो की ओर से गणेष राय ने 2 तथा चंदन ने 1 विकेट लिया।
आयोजन को सफल करने में उमाषंकर चैबे, विमल भूषण गुहा, राहुल दास, जटाषंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंषीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिषोर साह, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, मो0 अकबर, मो0 मोईम, कुणाल, विपिन जायसवाल, महेषराम चंद्रवंषी आदि के साथ साथ हजारों की संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment