दुमका, 05 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 06
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पर्यटन एवं कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राज्य में युवा जागरण कार्यक्रम के तहत रामकृष्ण मिषन राँची के माध्यम से 21 दिसम्बर 2016 से 12 जनवरी 2017 तक युवा जागरण विवेक रथ परिक्रम के वेनर तलय धरती आबा बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलीहातु, खुटी जिला से प्रारंभ होकर राज्य के विभिन्न जिलों जमषेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, डालटेगंज, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह एवं देवघर के रास्ते आज दुमका पहंुची। दुमका में युवा जागरण विवेक रथ का स्वागत प्रखण्ड षिक्षा पदाधिकारी, दुमका हरिदत्त ठाकुर ने किया।
सर्वप्रथम युवा जागरण की टीम ़2 जिला स्कूल पहंुची और वहां उपस्थित सभी षिक्षकगण एवं बच्चों को इस युवा जागरण विवेक रथ के बारे में जानकारी दिया। इस युवा जागरण विवेक रथ का मुख्य उद्देष्य एक झारखण्ड का निर्माण करना है, जहाँ धर्म, जाति एवं भाषा विषेष से ऊपर उठकर सभी आगे आये और अपने दुमका को आगे बढ़ायें तभी एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा। यह तभी संभव है जब बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की नारा जन-जन तक पहंुचाया जाय, छोटे-छोटे कार्य के माध्यम से गली महौले को साफ-सुथरा रखा जाय, अभी जो पूरे देष में कैषलेस भारत अभियान चला है इसके बारे में आप अपने आस-पास के लोगों को जागरुक किया जाय। आप सभी सेवा भाव की भावना को बनाये रखें। युवा जागरण विवेक रथ का नारा है - एक झारखण्ड श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो। ़2 जिला स्कूल में युवा जागरण विवेक रथ का स्वागत स्कूल प्राचर्य अजय कुमार साह ने किया। युवा जागरण विवेक रथ ़2 जिला स्कूल से चलकर ़2 राजकीय कन्या विद्यालय दुमका पहंुचे जहाँ रथ का स्वागत स्कूल के प्रचार्य बाल्मीकि सिंह ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन षिक्षक ब्रजकिषोर एवं षिक्षक प्रियंकर परमेष ने किया, तथा ़2 जिला स्कूल षिक्षक आईनुल अंसारी, ब्रजकिषोर झा, डां सतेन्द्र सिंह, डां रमेष मिश्रा, एलीयन हाँसदा, केपटन दिलीप झा, संजय सिन्हा, रघुनन्दन मंडल, दिलीप ठाकुर, अषोक सिंह, महेन्द्र राज हंस, अजीत पाण्डेय, नेहरु युवा केन्द्र के रेमिष मिंज एवं भारी तादाद में स्कूली छात्र मौजूद थे। ़2 राजकीय कन्या विद्यालय के षिक्षक नवल किषोर झा, एतेसामुल हक, रविषंकर झा, नेत्राणी कुमारी, नितु भारती, सुषमा हाँसदा, मधुरश्री कुमारी, म्रिणाल कान्त सरकार, विरेन्द्र कुमार साह, निरंजन कुमार साह, अजीत कुमार सिल, रुपेष कुमार झा, ओंकार कुमार, मुकूल कुमार दे, सुमन शंकर, पियूष हिमाषू शेखर झा एवं भारी तादाद में स्कूली छात्रा मौजूद थे।
युवा जागरण विवेक रथ के सदस्य - टीम लीडर, मगेंष झा, सहदेव जी, मुकेष नायक, नायक जी, अमीत कुमार, सुनील जी, लालू महतो, महावीर नायक, सुरेष जी, अखिलेष जी, राजेष कुमार, शभाषीष आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment