Monday, 23 January 2017

दुमका, 23 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 045
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर डिजिटल इंडिया के प्रचार प्रसार के रथ को रवाना किया। यह रथ अगले 6 दिनों तक दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में जाकर डिजिटल इंडिया के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। विगत दो वर्षों से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र तथा राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवा आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इसका मुख्य उद्देष्य सरकारी सेवाओं में पारदर्षिता लाना तथा सेवा वितरण में दक्षता की बढ़ोतरी करना है। इस परिवर्तनकारी पहल का संदेष आम नागरिकों तक पहुंचाने तथा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत दी जा रही विभिन्न सेवाओं के सम्बन्ध में नागरिकों तक पहुंचाने तथा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत दी जा रही विभिन्न सेवाओं के सम्बन्ध में नागरिकों को जागरूक करना है। इस जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक मोबाईल डिसप्ले आधिारित वैन प्रषिक्षित कर्मियों के साथ संलग्न रूट मैप के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगी एवं डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करेगी। 
इस अभियान में मेरी सरकार, सार्वजनिक सेवा केन्द्र, आधार कार्ड, डिजी लाॅकर, ई-अस्पताल, ईपोस्ट, भारत नेट तथा कृषि। सरकारी सेवायें अन्तर्गत जन्म पंजीकरण, मृत्यु पंजीकरण, भूमि दस्तावेज, परीक्षा परिणाम, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड एवं मनरेगा भुगतान। अन्य सेवायें अन्तर्गत पानी बिल भुगतान, टेलीफोन भुगतान, बिजली बिल भुगतान एवं रेलवे टिकट। वित्तीय सेवायें अन्तर्गत जनधन योजना, बीमा एवं बैंक के सेवायें जैसी सुविधायें डिजिटल इन्डिया से प्राप्त हो सकती है।     

   

No comments:

Post a Comment