दुमका, 31 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 065
समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, झारखंड षिक्षा परियाजना, दुमका की अध्यक्षता में विद्यालयों में बेंच-डेस्क आपूत्र्ति से सम्बन्धित समिक्षा बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिलें के 649 विद्यालयों में अबतक बेंच-डेस्क की क्रय की गई है। उपायुक्त द्वारा आपूत्र्तिकत्ताओं को नियमानुसार कार्यादेष प्राप्त विद्यायलों को ससमय बेंच-डेस्क आपूत्र्ति करने का निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि आपूत्र्ति किये गये सामान नमूना के अनुसार गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए, गलत आपूर्ति पर आपूर्तिकत्र्ता पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रत्येक विद्यालयों के अध्यक्ष एवं सचिव को तीन दिनांे के अंदर नियमानुसार चिन्हित संस्थान को कार्यादेष निर्गत करने का निदेष दे एवं आपूत्र्ति के उपरांत गुणवत्ता जांच के बाद तत्काल भुगतान करें। सभी कार्यादेष लिखित होनी चाहिए एवं चेक बाउंस होने पर संबंधित विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव जिम्मेदार होगें, उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि खरीदारी हेतु आना-कानी करने वाले विद्यालय प्रबंधन समिति को तत्काल भंग किया जाय। ई-मध्याह्न भोजन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने तत्काल संकुलवार विद्यालय से एस.एम.एस. भेजने की संख्या तीन दिनों के अंदर पचास प्रतिषत तक पहंँुचाने का निदेष दिया। आधार पंजीयन एवं बैंक खाता खोलने की समीक्षा करते हुए उन्होनें अभी तक आधार पंजीकरण नही किये गये बच्चों को नजदीकी प्रज्ञा केन्द्रों में आधार पंजीयन कराने एवं शेष सभी बच्चों का खाता बैक में खुलवाने का निदेष दिया।
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, सभी प्रख्ंाड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विद्यालयों में बेंच-डेस्क आपूत्र्तिकत्र्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment