दुमका, 16 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 023
गोड्डा और जमषेदपुर पहुँचा क्वाटर फाईनल में...
स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दुमका के गांधी मैदान में दो मैच खेले गये। पहले मैच में जमषेदपुर ने पाकुड़ को 96 रन से तथा दूसरे मैच में गोड्डा ने कोलकाता को 2 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेष पा लिया।
पहले मैच में पाकुड़ ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फेसला किया। जमषेदपुर की ओर से निखिल भारती के 33 रन दीपक के 36 रन और अमित तिवारी के 25 रन की बदौलत जमषेदपुर ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 203 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी पाकुड़ की टीम सेवास्टीन तथा गौरव के 18-18 रनांे की बदौलत 14 ओवर 5 गेंदों में अपने सभी विकेट खेकर 109 रन ही बना सकी। पाकुड़ की ओर से सन्नी ने 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया। राहुल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 जबकी रोहित ने 3 ओवर में 19 रन खर्च कर 2 विकेट लिये थे। जमषेदपुर की ओर से जितेन्द्र ने 3.5 ओवर में 14 रन खर्च कर 4 जबकि भानु ने 3 ओवर में 12 रन खर्च कर 4 विकेट लिये। जमषेदपुर के भानु मैन आॅफ द मैच घोषित किये गये।
दूसरे मैच में कोलकाता ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की तथा 13.2 ओवर में अमित भारती और सचिन के 21-21 रन की मदद से सिर्फ 78 रन पर आॅल आउट हो गये। जीत के लिए आवष्यक 79 रन गोड्डा ने सौरभ के 15 रन तथा बड़ियाम के 11 रन की मदद से 16.3 ओवर में 8 विकेट खोकर बना लिये। गोड्डा की ओर से अब्दूल हक ने 4 ओवर में 22 रन खर्च कर तथा सौरभ ने 4 ओवर में महज 9 रन खर्च कर 3-3 विकेट लिये। जबकि कोलकाता की ओर से गेन्दबाजी करते हुए मो0 अजहर ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट तथा मो0 नसीम ने 3 ओवर में 15 रन खर्च कर 2 विकेट लिये। गोड्डा के सौरभ मैन आॅफ द मैच घोषित किये गये।
आयोजन को सफल करने में उमाषंकर चैबे, बिनोद कुमार लाल, विमल भूषण गुहा, राहुल दास, जटाषंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंषीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिषोर साह, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, अतुल कुमार झा, मो0 अकबर, विपिन जायसवाल, महेषराम चंद्रवंषी आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment