दुमका, 17 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 027
स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तर्गत तीसरे दिन भागलपुर ने गिरीडीह को 7 विकेट से रौंद कर अगले चक्र में प्रवेष कर लिया। भागलपुर के मधुकर कुमार को नाबाद 60 रन की पारी के लिए मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। जिन्हंे पीएचईडी के मुख्य अभियंता सृष्टिधर मोदी ने मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इससे पूर्व गिरीडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 123 रन बनाये। गिरीडीह की ओर से आरंभिक बल्लेबाज रंजीत यादव 15 तथा निषांत कुमार ने 9 रन का योगदान दिया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे रविन्द्र बर्मा ने 20 रन बनाये। सत्येन्द्र प्रजापति 48 रन तथा सादाब हुसैन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भागलपुर की ओर से अमन, नित्य कुमार तथा अष्विनी ने 2-2 विकेट लिये। जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुए। जवाबी पारी खेलने उतरे भागलपुर की टीम ने वासुकिनाथ के 30 रन तथा मधुकर कुमार के नाबाद 60 रन तथा अष्विनी के नाबाद 20 रन की बदौलत 17वें ओवर में ही आसानी से मैच को जीत लिया।
18 जनवरी को प्रातः 8ः30 बजे से जमषेदपुर तथा दुमका 1 के बीच पहला क्वाटर फाईनल मैच खेला जायेगा जबकि 12ः30 बजे से भागलपुर तथा गोड्डा के बीच 2 क्वाटर फाईनल मैच खेला जायेगा। इन दोनो मैचों की विजेता टीमें सेमी फाइनल में पहुंच जायेगी।
आयोजन को सफल करने में उमाषंकर चैबे, बिनोद कुमार लाल, विमल भूषण गुहा, राहुल दास, जटाषंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंषीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिषोर साह, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, मो0 अकबर, मो0 मोईम, कुणाल, विपिन जायसवाल, महेषराम चंद्रवंषी आदि के साथ साथ हजारों की संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment