Monday, 23 January 2017

दुमका, 23 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 043
प्रथम प्रमोद कुमार लाल मेमोरियल टी20 का खिताब देवघर के नाम... 
पिछले 9 दिनों से गांधी मैदान दुमका में चल रहे प्रमोद कुमार लाल टी20 क्रिकेट टुर्नामेंट में देवघर ने गोड्डा को 8 विकेट से करारी षिक्स्त देकर प्रथम प्रमोद कुमार लाल मेमोरियल टी20 क्रिकेट टुर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 
विजेता टीम को संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्रा तथा उपविजेता टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक संताल परगना प्रक्षेत्र अखिलेष कुमार झा ने सम्मानित किया। खिलाड़ियों को  बनांचल ग्रामीण बैंक दुमका के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पति, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल दुमका रामविलास साहु ने भी सम्मानित किया। टुर्नामेंट के प्रायोजक  नगर पर्षद दुमका के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने सभी सम्मानित अतिथियों का शाॅल एवं बुके देकर स्वागत किया। मैच के दौरान नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित भी उपस्थित होकर मैंच का आनन्द लिया।
 इससे पूर्व उप निदेषक जनसम्पर्क  अजय नाथ झा ने सुबह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टाॅस किया। गोड्डा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर से पूर्व ही 17.4 ओवर में 93 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। गोड्डा की ओर रिषिकान्त ने सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली जबकि शेखर शर्मा, मनीन्द्र कुमार तथा प्रणव सिंह ने क्रमषः 18, 17 तथा 14 रन की उपयोगी पारी खेली बांकि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकडा़ नही छू सका। देवघर की ओर से करण त्रिवेदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये। विकास झा और राजेन्द्र ने 2-2 तथा शुभम और अमरेन्द्र ने 1-1 विकेट लिया। जबाबी पारी खेलने उतरी देवघर की टीम ने विकास यादव के नाबाद 40 रन तथा परवेज शेख के नाबाद 05 रन के साथ-साथ इफ्तिखार के 16 तथा करण त्रिवेदी के 28 रन की मद्द से जीत के लिए आवष्यक रन 9.2 ओवर में ही पूरे कर लिये। गोड्डा की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिषिकान्त और मनिन्द्र ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
 विजेता टीम देवघर को जीत के रुप में एक लाख तथा उपविजेता टीम गोड्डा को एक्यावन हजार रुपये के साथ-साथ विनर तथा रनर ट्राॅफी प्रदान किया गया। गोड्डा के रिषिकान्त को मैन आफ द सिरीज के रुप में दस हजार रुपये का पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया। उसी प्रकार जमेषदपुर के नितिन भारती को पाँच हजार रुपये तथा स्मृति चिन्ह् के साथ बेस्ट बैट्समैन का तथा जमषेदपुर के ही भानू को पाँच हजार रुपये तथा स्मृति चिन्ह् के साथ बेस्ट बाॅलर का तथा फाइनल मैच के लिए देवघर के करण त्रिवेदी को उनके हरफनमौला खेल के लिए पाँच हजार रुपये तथा स्मृति चिन्ह् के साथ मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ी विजन कुमार चैधरी, अनुपम सिंहा, कुंदन कुमार झा, दिलीप कुमार सिंह, रविकान्त झा, उमाषंकर चैबे, जटाषंकर झा, दीपक मिश्रा एवं रतन मिश्रा को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। अवसर पर आयोजन समिति के विमल भूषण गुहा, विनोद कुमार लाल, राहुल दास, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंषीधर पंडित, अरविन्द कुमार, राजकिषोर गुप्ता, ललित पाठक, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शाहिद अफरीदी, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, बादल चटर्जी, मो0 अकबर, मो0 मासूम, राजीव कुमार रजक, मो0 रमजान, सत्यम कुमार, अमर कुमार, सलीम अंसारी, मो0 राहुल, मन्टू, मुकेष कुमार झा, मो0 मोईम, कुणाल, विपिन जायसवाल, महेषराम चंद्रवंषी, विष्वजीत साह, अजमेर खान, रविन्द्र प्रसाद साह, वासुदेव पंडित, जीसान रिजवी, अजहर रिजवी, अखिलेष सिंह भी सम्मानित किये गये। साथ ही उद्घोषक अतुल झा, किरमान तथा वसीम अख्तर के अलावा मेडिकल कमेटी के आदिल रषीद तथा नीरज कुमार को भी सम्मानित किया गया। मैंच में निर्णायक की भूमिका मनोज कांजीलाल तथ ओ0पी0 राय के साथ-साथ स्कोरर गोविन्दा तिवारी को भी स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे बेहतर दर्षक के रुप में सपन कुमार तथा मो0 सिराज अंसारी चिन्ह्ति किये गये जिन्हें स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। पूर्व  हजारों की संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमियों ने आयोजन को सफल बनाया।





No comments:

Post a Comment