Sunday 8 January 2017

दुमका, 08 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 010 
ऐतिहासिक होगा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट...
दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी पूरे जोरों से जारी है। दुमका के गांधी मैदान में पिछले 1 सप्ताह से मैदान निर्माण का कार्य चल रहा है। टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनजर सूचना भवन मंे क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें खिलाड़ियों के आवासन, भोजन, आवागमन, मैदान की तैयारी, पुरस्कार वितरण आदि विविध मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क ने अपील किया कि टूर्नामेंट को भव्य एवं सफल बनाने हेतु सभी सदस्य अपनी तरफ से बेहतर से बेहतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधायें मुहैया की जाय तथा 9 दिनों तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के प्रचार प्रसार की व्यापक व्यवस्था की जाय। 
टूर्नामेंट में झारखण्ड, बिहार एवं पष्चिम बंगाल राज्य की प्रमुख टीमें भाग ले रही हैं। भाग लेने वाली प्रमुख टीमों में दुमका, जामताड़ा, देवघर, साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जमषेदपुर, रांची, धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, कोलकाता, आसनसोल, बर्धमान एवं भागलपुर है। 
आयोजन सचिव उमा शंकर चैबे ने बताया कि टूर्नामेंट में बिजेता टीम को 1 लाख तथा उप विजेता टीम को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैन आॅफ द सिरिज को 10 हजार तथा बेस्ट बाॅलर, बेस्ट बैट्समैन तथा फाइनल के मैन आॅफ द मैच को 5 हजार रुपया नकद दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन अर्थात 15 जनवरी को तथा समापन के दिन अर्थात 23 जनवरी को एक-एक मैच तथा शेष दिनों में दो-दो 20-20 ओवरों के मैच आयोजित किये जायेंगे। उद्घाटन समारोह में भारतीयम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।  
इस अवसर पर टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु एक अयोजन समिति गठित की गई। उद्घाटन एवं समापन समिति में बी.बी. गुहा, रंजन कुमार पाण्डेय एवं मो0 अकबर। पुरस्कार वितरण समिति में वरूण कुमार, निमाय कान्त झा एवं उज्जवल कुमार। मीडिया समिति में मदन कुमार। स्वागत समिति में जटाषंकर झा, बंषीधर पंडित एवं राजीव। आवासन समिति में गोविन्द प्रसाद एवं अरविन्द कुमार। वित्त समिति में राजकिषोर साह एवं बादल चक्रवर्ती। खेल संचालन समिति में ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा एवं दीपक कुमार झा। मैदान निर्माण समिति में दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु एवं राजीव। भोजन समिति में अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव एवं मो0 अन्जुम, अम्पायर समिति में बादल चटर्जी है। 
बैठक में क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, जिला पर्षद के उपाध्यक्ष बिनोद कुमार लाल, गोविन्द प्रसाद, जटाषंकर झा, रविकान्त झा, बरूण कुमार, ललित पाठक, मदन कुमार विद्यापति झा, विपिन जायसवाल, निमाय कांत झा, दीपक कुमार झा, बंषीधर पंडित, विभिषण राउत, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, उज्जवल कुमार, महेषराम चंद्रवंषी, राजकिषोर गुप्ता आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment