Saturday, 14 January 2017

दुमका, 15 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 021
हार और जीत की बजाय पूरे खेल भावना के साथ प्रदर्षित किया गया खेल ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। आप सब बेहतर से बेहतर प्रदर्षन कर न सिर्फ दुमकावासियों का भरपूर मनोरंजन करें बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने जिले और सुबे का नाम गौरवान्वित करें। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने शुभकामना संदेष में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गत वर्षाें सड़क दुर्घटना में स्वर्गीय लाल का दुःखद निधन हो गया था। आने वाले समय में किसी और कीमती मानव संसाधन की जान न जाय उसी याद को ताजा बनाये रखने हेतु यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। उपायुक्त ने बेहतर आयोजन के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। 
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। द हेराल्ड स्कूल के बच्चों ने मार्गदर्षक षिक्षिका पीहू चक्रवर्ती के नेतृत्व में खिलाड़ियों को बीच मैदान तक लाया। जहाँ उपायुक्त तथा अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सबों ने बीच मैदान मंे खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गेंदबाजी कर तथा पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बल्लेबाजी कर औपचारिक रूप से खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता ट्राॅफी का भी अनावरण किया गया। 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अघीक्षक प्रभात कुमार, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, सांसद प्रतिनिधि सह बार काउन्सिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, नगर पर्षद उपाध्यक्ष सह प्रायोजक स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट बिनोद कुमार लाल, स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल की माँ रामप्यारी देवी, मुख्य अभियंता सृष्टिधर मोदी, राजीव मिश्रा, के एन सिंह तथा आयोजन समिति के उमाषंकर चैबे, विमल भूषण गुहा, जटाषंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंषीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिषोर साह, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, पीहू चक्रववर्ती मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, अतुल कुमार झा, मो0 अकबर, विपिन जायसवाल, महेषराम चंद्रवंषी आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।







No comments:

Post a Comment