दुमका, 23 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 046
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दिसम्बर 2016 तिमाही की डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री शशि रंजन, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री राज कुमार भोई, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री नवीन चन्द्र झा अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक श्री इसीडोर कुजूर, गव्यविकास पदाधिकारी तथा सभी बंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
बैठक में डीबीटी को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुई सभी बेंकों को निर्देश दिया कि वे आधार सीडिंग तथा एनपीसीआई मैपिंग पर विशेष ध्यान देते हुई कार्य मे तेजी लाये ताकी छात्रांे, मेनेरगा मजदुरो, सामाजिक पेंशन धारियो को डाइरेक्ट लाभ समय पर मिल सके, साथ ही साथ उन्हेांने बैंकों के जिला समन्वयकों को कहा कि आने वाले समय मे छात्रांे का छात्रवृति हेतु 40000 बैंक खाते खोले जाने हैं। जिसमे 23000 फॉर्म बैंक के पास लंबित है जिसे 15 दिनों के अन्दर लक्ष्य बनाकर खाता खोलना होगा। उपायुक्त ने निर्देश दिया गया कि त्ैम्ज्प् के माध्यम से नक्सल प्रभावित प्रखण्डों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए।
एलडीएम ने सभी बैंको के समन्वयकों को सूचित किया कि वार्षिक ऋण योजना 2016-17 के अंतगत दुमका जिला का लक्ष्य 395.61 करोड़ है। बैंक ने अभी तक 53.91ः लक्ष्य प्राप्त कर लिया है तथा सभी बंकों के समन्विकों को यह विश्वास दिलाया की यह लक्ष्य ससमय पूरा कर लिया जायेगा ।
एलडीएम दुमका के द्वारा वार्षिक ऋण योजना (।ब्च्) 2017-18 के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति द्वरा सर्वसम्मति पारित किया गया, जिसके अनुसार 407.71 करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा गया है। डीडीम नाबार्ड के द्वारा वित वर्ष 2017-18 का पीएलपी ( च्वजमदजपंस सपदा बतमकपज) का विमोचण किया गया। त्ैम्ज्प् निदेशक दुमका के द्वारा बताया गया कि नए त्ैम्ज्प् भवन का निर्माण बहुत जल्द प्रारंभ किया जायेगा।
पीएमईजीपी महाप्रबंधक (जिला उद्योग केंद्र) ने सभी बैंको के समन्वयकों को बताते हुई कहा मे सभी पीएमईजीपी आवेदको का आवदेन पत्र ऑनलाइन माध्यम से बैंको मे भेज दिया गया है । सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन कर त्ैम्ज्प् दुमका को सूचित करें ताकि ससमय लाभूकों को प्रशिक्षण दिया जा सके। एलडीएम इसीदोर कुजूर के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।
No comments:
Post a Comment