Friday 7 December 2018

दुमका 07 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1141

समाहरणालय सभगार में मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग श्री राज पालिवार की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दिनांक 7 दिसंबर 2018 को आहूत जिला योजना समिति की बैठक के प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी। इस दौरान विभिन्न योजनओं की समीक्षा की गयी।  श्रम नियोजन मंत्री श्री राज पालिवार ने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखने की जरूरत है। योजनाओं को लाभ लोगों को मिले सभी जरूरी सुविधाएं यथा पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क आदि लोगों को मिले इसे सुनिश्चित करें। 
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द सभी शिकायतों को दूर करने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में 14 से 24 दिसंबर तक दिव्यांग शिविर लगाया जाएगा ताकि दिव्यांग लोगों का प्रमाण पत्र प्रखंड स्तर पर ही बनाया जा सके। साथ ही मूक बधिर लोगों हेतु भी कैम्प लगाकर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ ही बहुत जल्द हर प्रखंड में ड्राइविंग लाइसेंस हेतु कैंप लगाया जाएगा ताकि लोग प्रखंड स्तर पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सके। उपायुक्त ने कहा कि बहुत जल्द हँसडीह में भी 108 एम्बुलेंस उपलब्द्ध होगी।
इस अवसर पर सभी जिला परिषद सदस्यों ने अपने अपने समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक बादल पत्रलेख, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, विभिन्न जनप्रतिनिधि गण सभी संबंधित विभाग के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment