Saturday, 6 July 2019

दुमका 06 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0816
संयुक्त कृषि भवन, दुमका में जिला स्तरीय खरीफ कार्यषाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से भारत सरकार कृषि कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव (फसल), डाॅ0 एम. एन. सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल, संयुक्त कृषि निदेषक संथाल परगना परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एलडीएम दुमका प्रवीण कुमार, डीडीएम नावार्ड नवीन चन्द्र झा, जिला मत्स्य पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुर्य प्रताप सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 जयंत लाल, डा0 संजय कुमार, जेडएआरएस के वैज्ञानिक डा0 ए0 के0 साहा, आत्मा के परियोजना निदेषक डा0 देवेष कुमार सिंह, उप परियोजना निदेषक आत्मा संजय कुमार मंडल विभिन्न प्रखण्डों से प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक,  भीएलडब्लूएस एवं बड़ी संख्या में कृषगण उपस्थित थे।
अवर सचिव किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार डा0 एम0 एम0 सिंह द्वारा सर्वप्रथम केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कृषकों को समय से बीमा की राषि नहीं मिलने पर बीमा कंपनीयों को इसके लिये जिम्मेवार ठहराया एवं इसके निदान के लिए जिला कृषि पदाधिकारी, को आवष्यक दिषा निदेष दिये।
जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा ने कृषकों को जल संरक्षण करने को कहा। उन्होंने कृषकों केा जागरूक रहकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लाये गये योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।
संयुक्त कृषि निदेषक, संथाल परगना परिक्षेत्र दुमका अजय कुमार सिंह द्वारा प्रखण्ड के सभी पदाधिकारीयों को प्रखण्ड में खरीफ फसल के लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कई महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये।
अपने स्वागत संबोधन में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा जिले में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी बीएओ, बीटीएम/एटीएम, भीएलडब्लूएस को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 जयंत लाल ने कृषकों को जमीन के अनुसार खेती करने की सलाह दी। उन्हांेने मध्यम एवं नीचे वाली जमीन पर धान उत्पादन एवं उपरी जमीन पर दलहन एवं तिलहन लगाने के लिए किसान को बताया। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी किसानों को दिया और इसका लाभ लेने को कहा। 
डाॅ0 संजय कुमार ने किसानों को पषुओं की बीमारी के बारे में बाते हुए कहा कि गलाघांटु, लंगाड़िया नामांक बीमारी पशुओं में होता है तथा इसका टीका लगाने की सलाह दी। उन्होंने पषुओं को गलाघोंटु एवं लंगड़िया का टीका लगाना है एवं कृमिनाषक दवा खिलाने का सलाह दिया। बकरी को 150-200 ग्राम दाना जरूर खिलाना चाहिये। मुर्गियों में रानीखेत एवं पोक्स से बचने के लिये टीका लगवाना चाहिये एवं अजोला पषुओं के आहार के लिए काफी आवष्यक है इसे पशुओं की आहार में शामिल करने को कहा।
डीडीएम नावार्ड नवीन चन्द्र झा ने किसान क्रेडिट कार्ड एवं नावार्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने केसीसी से कृषकों को समय पर लोन अदा करने की जानकारी दी तथा बताया कि कृषकों को मात्र 1 प्रतिषत ब्याज पर केसीसी लोन प्राप्त होगा। 
जिला मतस्य पदाधिकारी रवि रंजन ने मछुआ आवास, नयी तालाब योजना, मत्स्य कियोस्क योजना है के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी दिया। 
जिला सहकारिता पदाधिकारी सूर्य प्रताम सिंह ने सहकारिता विभाग योजनाओं एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लैम्पसों में धान का बीज भेज दिया गया है। 


No comments:

Post a Comment