Monday 8 July 2019

दुमका 08 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0832

सदर अस्पताल में निजी अस्पताल जैसी सुविधायें उपलब्ध हो...
अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर हो...
24x7 डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जाय...
पेयजल की बेहतर व्यवस्था रहे...

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेष्वरी बी उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे अस्पताल एवं विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंन संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि अस्पताल में साफ सफाई का स्तर बेहतर रहे। सफाई कर्मी को प्रतिदिन समय समय पर अस्पताल की सफाई के लिए लगाये जायें। अस्पताल में किसी भी परिस्थिति में गंदगी नहीं रहे। इसे सुनिष्चित करें। प्रत्येक दिन का चेकलिस्ट बनाकर मरीजों को दी जाने वाले सुविधायें उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल इस जिले के लाईफ लाईन के रूप में कार्य कर रहा है। मरीजों को अस्पताल में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसे सुनिष्चित करें। पूरे अस्पताल में बेहतर रौषनी की व्यवस्था की जाय। जगह चिन्हित कर वाटर फिल्टर संस्थापित की जाय। सदर अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को अस्पताल की देख-रेख हेतु एक एक कार्य दी जाय। उन्होंने कहा कि मरीजों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाय। प्रत्येक दिन उन्हें हायजेनिक फुड ही वितरित की जाय। उपायुक्त श्रीमती राजेष्वरी बी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करा रहे मरीजों को योजना के तहत दी जाने वाली सभी सुविधायें मिले इसे सुनिष्चित करें। प्रत्येक दिन इस योजना के तहत इलाज करा रहे मरीजों की सूची संधारित की जाय।
इस दौरान उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने मरीजों को दी जाने वाले खाद्य सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए बनाये जाने वाले भोजन बेहतर हो रसोईघर साफ सुथरा रहे इसका ध्यान रखा जाय। मरीजों का प्रत्येक दिन बेडसीट दी जाय। सभी वार्डों को साफ सुथरा रखा जाय। एम्बुलेंस 24ग7उपलब्ध रहे इसे सुनिष्चित करें। 
इस अवसर पर प्रषिक्षु आईएएस दुमका, सिविल सर्जन दुमका, सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।














No comments:

Post a Comment