दुमका 03 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0799
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी बासुकीनाथ पहुंचकर श्रावणी मेला के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं को पूजा करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाए। महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग कतार हो ताकि विधि व्यवस्था संधारण में परेशानी नहीं हो। शिवगंगा के चारों ओर बैरीकेटिंग बेहतर ढंग से की जाए। रूट लाइन को भी सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखी जाए। इस दौरान उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने निदेश दिया कि श्रद्धालुओं के आवासन के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए। आवासन केंद्रों पर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित की जाए। आवासन केंद्रों को हवादार एवं रोशनी युक्त बनाई जाए। आवासन केंद्र में भी सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment