Monday 1 July 2019

दुमका 01 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0789


संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस दुमका में समीक्षात्मक बैठक हुई। इस बैठक में दुमका जिले में चल रही अनेकों योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा हुई। दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने बताया कि दुमका जिले में किसानों की आय दोगुनी करने एवं सब्जी उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से मनरेगा योजना अंतर्गत ‘‘जल है जहान है --2.0‘‘अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में अब तक 11 सौ किसानों को सिंचाई कूपों का लाभ दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मनरेगा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अभिसरण से दुमका जिला में कुल 440 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं।
मनरेगा अंतर्गत दुमका जिला में अब तक कुल 15464 डोभा निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अब तक कुल 30883 आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 23000 पक्के आवास का निर्माण कराया जाना है।
माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन दुमका को आवास योजना अंतर्गत कुछ अतिरिक्त कोटा प्रदान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत उपायुक्त अपने स्वविवेक से योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ प्रदान कर सकते हैं।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत दुमका जिला को कुल 1712 यूनिट आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माननीय मंत्री महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि विगत वर्षों के अपूर्ण आवास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा बताया गया कि दुमका जिला में जनजातीय महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका प्रदान करने हेतु बासुकी अगरबत्ती, शगुन सूतम एवं बाली फुटवेयर जैसी परियोजनाओं का प्रारंभ किया गया है। 
14वीं वित्त आयोग अंतर्गत कुल 264 पेवर ब्लॉक आधारित सड़क, 19570 एलइडी स्ट्रीट लाइट एवं 302 सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना की स्वीकृति कार्यकारिणी से प्राप्त कर ली गई है। शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिरूवाडीह   में  स्मार्ट एग्रो फॉर्म विकसित किया गया है जिसमें लगभग 25 एकड़ में अत्याधुनिक सिंचाई सुविधाओं एवं उपकरणों के द्वारा कृषि एवं उनसे संबंधित उद्योग का विकास किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला के वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।












1 comment:

  1. Is your Blockchain account showing any unusual activity? Is it prone to any hacking attempt? hacking attempts take place often these days, now and then, we hear about stealing of information and funds from users account. To avoid any loss due to this attempt, always protect your account. Or, you can contact the team to avail solutions that are easy to implement and uses can easily remember for the long run. You have to call on Blockchain helpdesk number which is always working and you can contact the team anytime to avail solutions. Feel free to call them at any point of an hour.

    ReplyDelete