Friday 5 July 2019

दुमका 05 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0812
समाहरणालय सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा की अध्यक्षता में कमल क्लब बैठक का आयोजन किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा की राज्य में युवाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक, कला, खेलकूद, विकास कार्य, कौशल विकास एवं अन्य लोक कल्याणकारी गतिविधियों में सहभागी बनना होगा। उन्होंने बताया कि एक जिले के सभी प्रखंड स्तरीय कमल क्लब जिला स्तर पर बैठक करके ‘‘जिला स्तरीय कमल क्लब’’ का गठन करेंगे। निर्वाचन के द्वारा जिला स्तरीय कमल क्लब के पदाधिकारियों एवं कल्याणकारी सदस्यों का निर्वाचन करेंगे। इस निर्वाचन पर भी उपर्युक्त वर्णित शर्तें लागू होंगी। इस निर्वाचन का नामांकन करने वाले लोगों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। एक ही परिवार के दो सदस्य निर्वाचन का नामांकन नहीं कर सकते हैं। इस शर्त के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में ही निर्वाचन के द्वारा सदस्यों का चयन हुआ। इस गठन में छः पदों के लिए निर्वाचन कराया, अध्यक्ष पद के लिए दुमका प्रखंड के मार्टिन किस्कू को सबसे अधिक मत मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए दो लोगों का चयन किया गया जिनमें से एक रामगढ़ प्रखंड के रंजीत कुमार एवं दुमका प्रखंड के गौतम कुमार झा रहे। सचिव पद के लिए दुमका के मुकेश सिंह का चयन किया गया। उप सचिव पद के लिए रामगढ़ के परमानंद पंडित एवं रानेश्वर के रंजीत सोरेन का चयन किया गया। कोषाध्यक्ष पद पद के लिए रामगढ़ के नागेंद्र राय का चयन किया गया। कार्यकारिणी में 4 पद थे जिसमें मसलिया के रंजीत कुमार यादव एवं सरैयाहाट के चिरंजीवी ठाकुर एवं दुमका के शीतेन कुमार मंडल एवं दुमका के अरविंद दुबे का चयन किया गया।
इस बैठक में निधि निदेशक विनय कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष आर लकड़ा, जिला नजारत उपसमार्ता रविंद्र कुमार पांडे एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment