Thursday 1 November 2018

दुमका 01 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1004
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जरमुंडी प्रखण्ड के सहारा पंचायत भवन में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र के मानस दत्ता ने सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, जननी सुरक्षा योजना, सौभाग्य योजना ,मिशन इंद्रधनुष ,मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, तेजस्विनी योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना, मातृत्व लाभ योजना, विशिष्ट जनजाति खाद्य सुरक्षा योजना, जन धन योजना, मुद्रा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से से स्थानीय लोगों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो सरकार द्वारा जारी की गई टॉल फ्री नंबर 181 पर कॉल कर मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में अपनी षिकायत सरकार तक पहंुचा सकते है। अगर आप अपनी पहचान को गुप्त रखना चाहते हैं तो आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि वे सरकार की कई योजना का लाभ ले रहे हैं लेकिन कई योजनाओं की जानकारी नहीं है जिस कारण से वे उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमें काफी लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याओं से अवगत कराया। 
इस अवसर पर पंचायत भवन में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment