Thursday 1 November 2018

दुमका 01 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1002
जरमुंडी प्रखंड के सहारा पंचायत भवन में जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा की उपस्थिति में किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा ने कहा कि महिलायें सिर्फ स्वयं सहायता समूह से न जुड़ें बल्कि इस समूह से जुड़कर आर्थिक उन्नति के दिशा में कार्य करें। समूह से जुड़कर आप आर्थिक रूप से सशक्त बनें तभी समूह से जुड़ना सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्य किये जा रहे हैं। आपको जागरूक होने की जरूरत है। जागरूक बनें तथा अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करें। सरकार महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है आज से कुछ वर्ष पूर्व महिलाओं को शौच जाने के लिए अंधेरा का इंतजार करना पड़ता था लेकिन सरकार ने महिलाओं के दर्द को समझा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दे रही है ताकि आप अपने घरों में शौचालय का निर्माण करें और उसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कई लोग इस अभियान के तहत शौचालय निर्माण तो कर रहे हैं लेकिन शौचालय के उपयोग को लेकर जागरुक नहीं है। शौचालय का उपयोग अवष्य करे तथा उसके साफ-सफाई का ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि अपने आस पास साफ सफाई का माहौल रखें। स्वच्छ्ता को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें कुछ वक्त निकालकर अपने आस पास में अवश्य साफ सफाई करें। यह एक अच्छी शुरुआत इस पंचायत के लिए होगी और जिला तथा राज्य स्तर पर लोगों को एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं भी  चलाई जा रही है। योग्य लाभुक को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है अगर अब भी आपको सरकार की योजना का लाभ न मिल रहा हो तो प्रखण्ड कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ लें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें तथा कोशिश करें कि बच्चे स्कूल से आने के उपरांत घर में भी पढ़ाई करें। शिक्षा ही किसी समाज को बेहतर बना सकता है। छोटे-छोटे बच्चों को अवश्य  आंगनबाड़ी केंद्र भेजें। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना , मातृत्व वंदना योजना, लक्ष्मी लाडली योजना, कन्यादान योजना आदि कई कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की एवम लोगों को इस योजना के तहत लाभ लेने को कहा। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उप निदेशक जनसम्पर्क ने कहा कि आपकी हर समस्या दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि आपकी हर समस्या दूर हो सके। आपको भी जागरूक होना होगा।


No comments:

Post a Comment