दुमका 10 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1151
मतदानकर्मियों को दिया गया दूसरे चरण का प्रशिक्षण...
दुमका जिले के अन्तर्गत होने पंचायत उपनिर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये इंडोर स्टेडियम दुमका में मतदानकर्मियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। अपर समाहर्ता-सह-प्रशिक्षण कोषांग की वरीय पदाधिकारी इंदु गुप्ता के मार्गदर्शन में दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में मतदानकर्मियों को मतदान से पूर्व ,मतदान के दौरान तथा मतदान के पश्चात किये जाने वाले आवश्यक तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न आवश्यक प्रपत्रों को सही तरीके से भरने के साथ साथ मतपेटिका को सील करने, मतदान कक्ष की तैयारी आदि की भी विस्तृत जानकारी दी गई। मतदान पदाधिकारियों को मतदाताओं की पहचान हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उन 12 फोटोयुक्त पहचानपत्र की भी जानकारी दी गई, जिसके आधार पर किसी मतदाता को मतदान करने की अनुमति दी जा सकेगी। प्रशिक्षण में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का प्रयोग करने के साथ-साथ व्यवहारिक साधनों का भी प्रयोग किया गया।
अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी-सह-जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी निर्मल कुमार, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी अनील टुडू, मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, सतेन मल्लिक, पिंकु कुमार, अजीत कुमार, श्रीकान्त प्रसाद सहित बड़ी संख्या में मतदानकर्मियों के रुप में प्रतिनियुक्त कर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment