दुमका 06 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1135
जितने भी बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उनके परीक्षाफल में सुधार आये साथ ही उन्हें सभी विषयों के नोट्स समय पर मिल सके इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोनक्वेस्ट 2019 चलाया जा रहा है । जिला प्रशासन सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है उक्त बातें समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के वक्त बच्चे तनाव मुक्त रहें इसके लिए कई कार्य किये जा रहे हैं। एक्सपर्ट पैनल के शिक्षक सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर बच्चों को नोट्स उपलब्द्ध कराने के साथ बच्चों की हर समस्या पर ध्यान दे रहे हैं। सिलेबस के हर टॉपिक को अच्छे ढंग से पढ़ाया जा रहा है। शिक्षक की कमी एक समस्या है लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को एकत्रित कर उन्हें शिक्षक उपलब्द्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रश्न को अच्छे ढंग से समझ सकें इसे ध्यान में रखकर यूट्यूब चैनल भी बनाया गया है जहाँ पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो अपलोड की जा रही है। ताकि बच्चे यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकें।
No comments:
Post a Comment