दुमका 06 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1130
समाहरणालय सभागार में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि दुमका जिला के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 के लिए कुल 107 पद रिक्त थे। जिनमें पंचायत समिति सदस्य हेतु कुल 7 पद, ग्राम पंचायत मुखिया हेतु कुल 4 पद, ग्राम पंचायत सदस्य हेतु कुल 96 पद रिक्त थे। इन सभी रिक्त पदों के विरुद्ध कुल 73 लोगों लोगों ने नाम निर्देशन किया। जिनमें पंचायत समिति सदस्य हेतु 8 ग्राम पंचायत मुखिया हेतु 13 ग्राम पंचायत सदस्य हेतु 52 लोगों ने नाम निर्देशन किया। 49 पदों पर नाम निर्देशन 0 एवं रिक्त रहा। जिनमें पंचायत समिति सदस्य ,2 ग्राम पंचायत मुखिया 00 ,ग्राम पंचायत सदस्य 47 है। नाम निर्देशन के उपरांत कुल 54 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए ।जिनमें पंचायत समिति सदस्य के 5 ग्राम, शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत पंचायत बांसपहाड़ी की मोनिका हांसदा, मुखिया पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुई तथा ग्राम पंचायत सदस्य कुल 48 निर्विरोध निर्वाचित हुए।
रामगढ़ प्रखंड के छोटीरनबहियार पंचायत, दुमका के बेहरबांक पंचायत तथा जरमुंडी के कुशमाहा चिकनिय पंचायत में ग्राम पंचायत मुखिया हेतु कुल 3 पदों पर निर्वाचन होना है साथ ही ग्राम पंचायत बारा वार्ड नं 7 प्रखंड जामा में ग्राम पंचायत सदस्य हेतु कुल 1 पदों पर निर्वाचन होगा । इन कुल 4 पदों पर निर्वाचन हेतु रामगढ़, दुमका, जरमुंडी ,जामा में कुल 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 11592 मतदाता मतदान करेंगे ।
ज्ञात हो कि मतदान 19 दिसंबर 2018 बुधवार को प्रातः 7 बजे से अपराहन 3 बजे तक होगा तथा मतगणना दिनांक 22 दिसंबर 2018 को प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में की जाएगी।
No comments:
Post a Comment