Friday 7 December 2018

दुमका 07 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1137

इंडोर स्टेडियम दुमका में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 का जिला स्तरीय प्रथम प्रषिक्षण दिया गया। दुमका जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2018 में कुल 04 पदों के लिए मतदान किया जाएगा।
प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता ने कहा कि त्रिस्तरीय उप चुनाव का प्रथम प्रषिक्षण दिया जा रहा है। आप सभी अच्छे तरह से प्रषिक्षण लेकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सभी मतदान कर्मी ससमय उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया को प्रारंभ करे ताकि मतदातों को अपना मत देने में कोई परेषानी ना हो। मतदान शुरु होने से पहले यानि 15 मिनट पहले मतपेटिका को तैयार कर ले।
अपने संबोधन में मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार ने कहा कि कोई भी मतदाता निर्धारित वैकल्पिक पहचान पत्र अर्थात स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राषन कार्ड इत्यादि लेकर मतदान केन्द्र पर यदि पहंुचते हैं तो आप उसका उचित जांच करके मतदताओं को अपना मत देने देंगे। उन्होंने कहा कि मतदान अवधि के प्रत्येक घंटे पर दिए गए मत की विवरणी तैयार करेंगे तथा समय-समय पर अपने उच्च अधिकारी को जानकारी देते रहेंगे।
मास्टर ट्रेनर विरेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी प्रषिक्षणार्थियों को वेलेट पेपर एवं मतपेटिका एवं मतपेटिका को सील करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया। 
उद्योग विस्तार पदाधिकारी दुमका निर्मल कुमार ने उपस्थित सभी प्रषिणार्थियों को पावर पाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से मतदान कराने की सारी प्रक्रिया को बताया।
प्रषिक्षण के दौरान अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, जिला उद्योग पदाधिकारी निर्मल कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी जिला परिषद षिव मंगल तिवारी, मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार और विरेन्द्र कुमार के साथ बड़ी संख्या में प्रषिक्षणर्थी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment