Friday 7 December 2018

दुमका 07 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1138
दुमका प्रखण्ड स्थित प्रखण्ड विकास भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दुमका की अध्यक्षता में दुमका प्रखण्ड अंतर्गत कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं से संबंधित एक बैठक की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन(ैठड), त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, आदिवासी विकास समिति, मनरेगा, जल है जहान है 2.0, अम्बेडकर आवास योजना इत्यादि पर विषेष रुप से चर्चा की गयी। 
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ैठड अंतर्गत शौचालय से संबंधित जो कार्य पूर्ण हो चुका है, उसका शीघ्रातिषीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दे। समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र नही दिये जाने के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव को संबंधित पंचायत में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिष्चित करने का निदेष दिया। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य मे तेजी लायें। ढलाई के कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अबतक केवल 154 ग्रामो से आदिवासी विकास समिति की योजनाओं की सूची  प्राप्त है, शेष 103 ग्रामो की सूची कल तक प्रखण्ड कार्यालय को उपलब्ध कराए। जल है जहांन है 2.0 सिंचाई कूप योजना के बारे में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सिचाई कूप योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जो वर्तमान समय मंे सब्जी की खेती  कर रहे है एवं उनके पास सिचाई कूप के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो। बैठक में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक(आवास), प्रखण्ड समन्वयक (पंचायती राज), सोशल मोबिलीजेर (ैठड), सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment