Sunday, 31 March 2019
दुमका 31 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0364
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा मसलिया प्रखंड के कोड़िया हाट में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया।
7 चरणों में पूरे देष में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। दम दिखाओं दुमका, चलों मतदान करें, चलों देष बदलें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 31 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0363
कमारदुधानी स्थित न्यू फुटबाॅल स्टेडियम में 01 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाले आर्मी भर्ती रैली के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ फुटबाॅल स्टेडियम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी की भर्ती रैली कल से दुमका जिला में प्रारंभ होनी जा रही है। झारखंड के सभी जिलों से अभ्यर्थी इस आर्मी भर्ती रैली में भाग लेंगे। आर्मी भर्ती रैली में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन डाॅक्टरों की टीम जरुरी दवाईयों एवं एम्बुलेंस के साथ उपस्थित रहेंगे। अग्निशमन दस्ता भी कार्यक्रम स्थल पर रहेगा, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित इस भर्ती रैली में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है साथ ही इंडियन आर्मी के सीनियर अधिकारी भी यहां मौजूद रहेंगे जिनके निगरानी में भर्ती रैली कराया जायेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील किया कि किसी बिचैलिये के बहकावे में नही आये। इस भर्ती रैली में अभ्यर्थी का भर्ती चयन प्रक्रिया के तहत किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त ने रैली के आयोजन के लिए की गई व्यवस्था का अवलोकन किया एवं कई महत्वपूर्ण निदेश दिये।
इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शषि प्रकाश, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, परियोजना निदेषक आईटीडीए दुमका राजेश कुमार राय, सेना के अधिकारी दीपक दयाल, जिला कल्याण पदाधिकारी दुमका विनोद प्रसाद सिन्हा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
Saturday, 30 March 2019
दुमका 30 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0362
राजनीतिक दलों के सम्मुख किया गया इवीएम का रेंडमाइजेशन...
उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में एनआईसी दुमका में विधानसभावार ईभीएम रेंडमाइजेषन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हेतु चुनाव में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मषीन का प्रयोग किया जाता है। सभी बूथों पर ईभीएम के माध्यम से मतदान किया जाना है। पर्याप्त संख्या में ईभीएम, वीवीपैट हमारे पास उपलब्ध है। जिला निर्वाचन कार्यालय में भी कुछ ईभीएम तथा वीवीपैट रिर्जव में रखा गया है। चुनाव प्रणाली न सिर्फ निष्पक्ष होनी चाहिए बल्कि उसे निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। इसी उद्देश्य से दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए दुमका जिले के अंतर्गत 19 मई को होने वाले निर्वाचन हेतु ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया जा रहा है। रेंडमाइजेशन द्वारा किस विधान सभा क्षेत्र में किस ईभीएम तथा वीवीपैट के माध्यम से चुनाव होना है, यह प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड है। साथ ही किस बूथ में किस मषीन, वीवीपैट से चुनाव होगा यह भी कम्प्यूटर द्वारा तय किया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्षी बनाये रखने के लिए जिला प्रषासन पूरी तरह तत्पर है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 30 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0361
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा जरमंुडी प्रखंड के धोबना गांव में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया।
7 चरणों में पूरे देष में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। दम दिखाओं दुमका, चलों मतदान करें, चलों देष बदलें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 30 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0360
श्री के के शर्मा, झारखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सेन्ट्रल पुलिस आॅबजर्वर के रुप में नियुक्त किये गये। श्री के के शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1982 बैच से सेवानिवृत अधिकारी है। श्री शर्मा भूतपूर्व डीजी बीएसएफ के पद पर भी पदस्थापित रह चुके हैं।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 30 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0359
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर
मतदान तथा मतगणना के दिन ‘‘ड्राई डे‘‘ घोषित रहेगा। मतदान के दिन से 48 घंटे पूर्व से यह ‘‘ड्राई डे‘‘ पूरे संसदीय क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव हेतु दुमका जिले में 19 मई 2019 को मतदान किया जाना है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन भी पूरा जिला शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित रहेगा। इस दौरान सभी शराब दुकान बंद रहेगा। वैसे लाईसेन्सधारी रेस्टूरेन्ट, होटल एवं क्लब आदि जहां शराब बेची जाती हो अथवा परोसी जाती हो वे भी बंद रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर भी शराब का संग्रह किया जाता है वैसे लोगों के विरुद्ध एक्साईज लाॅ के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेशानुसार निर्वाचन क्षेत्र जहां भी मतदान है उससे सारे क्षेत्रों में भी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी ताकि मतदान के दिन पूरी तरह शराब बंदी स्थापित हो सके।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
Friday, 29 March 2019
दुमका 29 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0358
उपायुक्त ने किया ‘‘हैलो इलेक्शन‘‘ बुलेटिन की लाॅचिंग...
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा ‘‘हैलो इलेक्शन‘‘ बुलेटिन की लाॅचिंग की गई। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जन-जन तक मतदान हेतु जागरुक करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मतदान की शक्ति को जानने की जरुरत है। उन्होंने लोगो से अपील किया कि आप सभी मतदान केन्द्र पहुंचकर इस महात्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें। देश का सबसे बड़ा निर्णय आपके हाथ में होता है। एक वोट के महत्व को समझने की जरुरत है। हर व्यक्ति की भूमिका इस महात्यौहार में महत्वपूर्ण है। मतदान का अधिकार हमें मिला है। हमे अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। घर से निकलर मतदान केन्द्र अवश्य जायें। मतदान अवश्य करें। आपका थोड़ा सा वक्त इस राष्ट्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण है। आप देश को चलाने वाले का चयन करते हैं। जैसे हम अपने दैनिक जीवन से जुड़ी हर छोटी-छोटी चीजों का चयन करते हैं ठीक उसी तरह हमे देश के प्रतिनिधि के चयन में अपनी भागीदारी दिखाने की जरुरत है। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि युवा जागरुक होकर अपने आस-पास के लोगों को जागरुक करने का कार्य करें। वोट की चोट से लोकतंत्र को मजबूत करें, देश को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जो लोग नितियों का निर्धारण करते है, मतदान के माध्यम से आप उनका निर्धारण करेंगे। वोट का अधिकार हमें बहुत ही मुश्किल से मिला है इसे खोये नहीं। मुझे उम्मीद है इस लोकसभा चुनाव में दुमका अपना दम दिखायेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने ‘‘कोड फाॅर वोट‘‘, ‘‘हैलो इलेक्शन‘‘ बुलेटिन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान वोटर आॅफ द डे के तहत दो मतदाताओं को टी-शर्ट उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, स्वीप कोषांग के अधिकारी एवं कर्मी तथा बड़ी संख्या में आमजन एवं युवा उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 29 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0357
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर लोक सभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक मतदान के उद्देष्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ‘‘दम दिखाओ दुमका, वोट दो देश बदलो’’ शीर्षक के तहत वृहद संख्या में सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों में पोस्टर लगाये जा रहे हैं। विद्यालयों में प्रार्थना के दौरान छात्र-छात्रायें यह शपथ ले रहे है कि वे अपने माता-पिता, सगे-सम्बन्धी, पड़ोसियों से यह अपील करेंगे कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महात्योहार का हिस्सा अवश्य बनेंगे।
‘‘कोड फाॅर वोट‘‘ के तहत प्रतियोगिता का आयोजन...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश पर कोड फाॅर वोट एप्प के निर्माण हेतु दुमका इलेक्सन हेकेथन 2019 आरम्भ किया गया है।‘‘कोड फाॅर वोट‘‘ के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मोबाईल एप्प बनाना होगा। प्रतिभागी टीम के रुप में भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे जिसमें अधिकतम पांच सदस्य होंगे। सबसे बेहतरीन मोबाईल एप्प बनाने वाले टीम अथवा प्रतिभागी को प्रथम पुरुस्कार के रुप में 75 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार के रुप में 50 हजार रुपये तथा तृतीय पुरुस्कार के रुप में 25 हजार रुपये दिये जायेंगे।
मतदाता जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक...
जगह-जगह पर लगने वाले हाट बाजारों में मतदाता जागरूकता रथ जा कर लोगों के बीच छोटे छोटे फिल्मों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को उत्प्रेरित कर रहे हैं। इन हाट बाजारों में इन फिल्मों को देखने के लिए काफी भीड़ पाई जा रही है। इन हाट बाजारों में नुक्कड़ नाटक भी दिखाये जा रहे हैं। एलईडी वैन, स्थानीय सिनेमाघरों में भी यह फिल्में हिन्दी तथा संथाली भाषाओं में दिखाये जा रहे हैं। जिले में जगह जगह पर रन फाॅर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया है। मेले में दम दिखाओ दुमका रस्सा कस्सी खेल का भी आयोजन किया गया। दम दिखाओ दुमका मटका उतार प्रतियोगिता के प्रति भी लोगों में काफी उत्साह दिखा।
वोटर्स आॅफ द डे के तहत प्रतिदिन एक मतदाताओं का किया जा रहा है चयन...
जिले के प्रखंड कार्यालयों में ‘‘चलो मतदान केन्द्र 2.0’’ तथा सेल्फी विथ पोलिंग स्टेषन अभियान चलायी गयी। जिला समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत कार्यरत सखी मंडलों के द्वारा जगह जगह पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं तथा घर घर जाकर लोगों को मतदान हेतु अपील किया जा रहा है। नये मतदाताओं, वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं से विषेष अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से बाहर आयें और मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें। मताधिकार लोकतंत्र का आधार विषय पर अधिकतम 100 शब्दों में आलेख प्रतिदिन प्राप्त हो रहे हैं जिनमें से सबसे अच्छे आलेख को वोटर्स आॅफ द डे के रूप में चयन कर उन्हें पुरस्कृत किये जा रहे हैं।
सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान....
स्वीप कार्यक्रम के तहत दुमका जिला के सभी प्रखंडों में ‘‘वाॅल आॅफ डेमोक्रेसी’’ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान में 5 लाख मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बड़ी संख्या में लोग इस हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने का संकल्प ले रहे हैं।
स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया जायेगा प्लांटेशन फाॅर डेमोक्रेसी...
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दुमका जिले के सभी प्रखंडों में प्लांटेशन फाॅर डेमोक्रेसी अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा।
हैलो इलेक्सन...
स्वीप कोषांग के द्वारा प्रतिदिन हैलो इलेक्सन नामक बुलेटिन का प्रकाशन किया जा रहा है। इस बुलेटिन में स्वीप कार्यक्रम के तहत हो रहे प्रतिदिन के कार्यक्रमों की पूरी जानकारी रहेगी। इस बुलेटिन में मतदाता जागरूकता हेतु कविता, गीत, आर्टिकल, कहानी इत्यादि का प्रकाशन किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति स्वीप कोषांग द्वारा जारी किये गये दूरभाष नम्बर पर अपनी रचना भेज सकता है। प्रतिदिन के बुलेटिन को विभिन्न सोषल मीडिया में अपलोड किया जायेगा।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 29 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0356
सभी मतदान केन्द्रों पर किया गया स्पेशल कैम्प का आयोजन...
दुमका जिला के सभी 1157 मतदान केन्द्रों पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव झारखंड श्री एल खियांग्ते के निदेश के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने कैम्प में पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जाँच की। स्पेशल कैम्प में कई मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 6 भी भारा गया। ज्ञांत हो की 28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रो पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जाना था। 28 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 8 अप्रैल को एवं 29 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 9 अप्रैल को किया जायेगा। इस दौरान मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किया गया। 1950 टाॅल फ्री नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ ने मतदाताओं से अपने आस-पास के लोगों को मतदान हेतु जागरुक करने को कहा।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 29 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0355
जिले में अवैध उत्खनन के रोक हेतु संयुक्त कार्रवाई...
जिले में हो रहे अवैध उत्खनन की सूचना को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ताँती तथा परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा को संयुक्त रुप से जांच का आदेश दिया है। उन्होंने निदेश दिया है कि अधिकारियों की यह टीम, पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय बनाकर जिले में सघन छापामारी करें।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में बालू, गिट्टी के अवैध उत्खनन तथा ट्रकों पर ओवर लोडिंग की सूचना प्राप्त हो रही है। इस पर रोक लगाया जाना आवश्यक है। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ताँती तथा परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा की यह टीम पूरी तत्परता के साथ छापेमारी करें। विशेषकर जिले के रानेश्वर प्रखंड में बालू माफियाओं द्वारा बालू के अवैध उत्खनन पर अविलम्ब रोक लगाई जाय।
इस क्रम में जिला खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ताँती तथा जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा द्वारा संयुक्त रुप से जामा थानान्तर्गत अवैध गिट्टी लदे ट्रकों की सघन जाँच की गयी। कुल 23 ट्रकों की जाँच की गयी, जिसमे कुल 04 (चार) ट्रकों को बिना माईनिंग चालान तथा बिना पूर्ण कागजात के पकड़ा गया। जिसमें तीन ट्रक बिहार तथा एक ट्रक उत्तर प्रदेश का पाया गया है। चारों ट्रकों को जब्त कर जामा थाना में लगा कर माईनिंग तथा एम भी आई एक्ट के तहत कार्रवायी की गयी।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 29 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0354
नमस्कार मैं मुकेष कुमार दुमका उपायुक्त बोल रहा हँू...
उपायुक्त फोन के माध्यम से जिले के मतदाताओं को कर रहे हैं जागरुक...
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार जिले के मतदाताओं को फोन कर उन्हें मतदान हेतु जागरुक कर रहे हैं। सभी लोग मतदान के दिन अपने-अपने घरों से बाहर निकलें, लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दिशा में एक अभिनव प्रयोग करते हुए उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि वे इस लोकतंत्र में अपना मतदान कर भारतीय लोकतंत्र के गौरव का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि दुमका में 19 मई 2019 को प्रातः 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होना है जिसमें सभी मतदाता अपने-अपने घरों से निकलें और मतदान करें।
लोक सभा चुनवा 2019 के मद्देनजर जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इस दिषा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मतदान की तिथि तक उपायुक्त समय-समय पर दूरभाष के माध्यम से सभी मतदाताओं के सम्पर्क में रहेंगें तथा उन्हें मतदान हेतु लगातार प्रेरित करते रहेंगें।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 29 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0353
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा जामा प्रखंड के माहरो चैक एवं रामगढ़ प्रखंड के बांस बेरवा गांव में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया।
7 चरणों में पूरे देष में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। दम दिखाओं दुमका, चलों मतदान करें, चलों देष बदलें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
Thursday, 28 March 2019
दुमका 28 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0352
मोबाईल एप्प बनाने के मिलेंगे ईनाम...
उप विकास आयुक्त दुमका, वरुण रंजन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘‘कोड फाॅर वोट‘‘ की लाॅचिंग की। ‘‘कोड फाॅर वोट‘‘ के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मोबाईल एप्प बनाना होगा। प्रतिभागी टीम के रुप में भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है जिसमें अधिकतम पांच सदस्य होंगे। सबसे बेहतरीन मोबाईल एप्प बनाने वाले टीम अथवा प्रतिभागी को प्रथम पुरुस्कार के रुप में 75 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार के रुप में 50 हजार रुपये तथा तृतीय पुरुस्कार के रुप में 25 हजार रुपये दिये जायेंगे। प्रतिभागी 8 अप्रैल 2019 तक आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन HTTPS://GOO.GL/6AKE32 पर कर सकते है। 10 अप्रैल 2019 को अपने मोबाईल एप्प से संबंधित प्रजेंटेशन इंडोर स्टेडियम दुमका में 11 बजे पूर्वाह्न प्रतिभागियों को देने होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन हेतु कोई शुल्क नही देना होगा। इस प्रतियोगिता में कोई भी यथा स्टार्टअप, विद्यार्थी, आईटी प्रोफेशनल आदि भाग ले सकते है। इस मोबाईल एप्प का निर्माण मुख्यतः चुनाव के दौरान दुमका जिले में हो रहे गतिविधियों को जन-जन तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने के लिए किया जायेगा। एप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित तथा स्वीप के तहत दुमका जिले में हो रहे कार्यक्रमों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।
कोई भी प्रतिभागी विस्तृत जानकारी के लिए dumkahackathon@gmail.com तथा 9155847805 पर काॅल कर सकते है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 28 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0351
स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए कार्य करने की जरूरत है। लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। सभी अपने घर से निकल कर मतदान केंद्र पहुंचे, इस उद्देश्य के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में अभियान चलाए जा रहे हैं और आगे भी कई नये अभियान चलाए जाएंगे। कई आकर्षक खेलों का आयोजन किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘‘हैलो इलेक्शन‘‘ बुलेटिन का प्रकाशन किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन स्वीप कार्यक्रम के तहत होने वाले गतिविधि को प्रकाशित किया जाएगा। बुलेेटिन में स्थानीय भाषा मेें भी आर्टिकल, कविता प्रकाषित किया जायेगा। दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के तहत फुटबाॅल मैच का आयोजन किया जायेगा साथ ही जिला के बाजार वाले क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर जागरुकता अभियान रोड शो के माध्यम से चलाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण निदेष दिये।
बैठक में सभी स्वीप कोषांग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 28 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0350
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, दुमका मुकेश कुमार ने सभी प्रिंटिंग प्रेस को निदेश दिया कि किसी भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी द्वारा मुद्रित कराये जाने वाले प्रचार सामग्री यथा पैम्पलेट, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स इत्यादि सामग्रियों पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम, पता, और प्रकाशित प्रतियों की संख्या अनिवार्य रूप से अंकित की जानी है अन्यथा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा तथा आर0पी0ए0 1951 के सेक्षन 127A के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 28 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0349
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा जरमुंडी प्रखंड के तालझारी हाट में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया।
7 चरणों में पूरे देष में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। दम दिखाओं दुमका, चलों मतदान करें, चलों देष बदलें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 28 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0348
उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के निदेष के आलोक में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया। प्रषिक्षण के द्वितीय सत्र में सहायक व्यय प्रक्षेक, विडियों सर्विलेंस टीम, वीवीटी, एटी, सीएमसीआर, एफएस एवं एसएसटी ने भाग लिया।
सभी उपस्थित प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने चुनाव में उनके दायित्व से संबंधित विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिया।
इस दौरान प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी षिवमंगल तिवारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा ने ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं माॅकपोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान प्रषिक्षणार्थी को ईडीएम अमरदीप हांसदा एवं डीपीएम अभिषेक कुमार ने चुनाव में सी-विजिल एप्प के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, बिरेन्द्र कुमार साह, प्रषिक्षण कोषांग के कर्मी गौरचंद्र पाल, अजीत कुमार, चुन्नू हेेम्ब्रम, अभय मिश्र, दिपक मिश्र, श्रीकान्त, पिंकु, सजल उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 28 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0347
उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के निदेष के आलोक में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया। प्रषिक्षण के प्रथम सत्र में जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी ने भाग लिया। सभी उपस्थित प्रषिक्षणार्थी को मतदान पदाधिकारी के लिए प्रषिक्षण दिया गया।
सभी उपस्थित प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने चुनाव में उनके दायित्व से संबंधित विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिया।
इस दौरान प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी षिवमंगल तिवारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा ने ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं माॅकपोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, बिरेन्द्र कुमार साह, प्रषिक्षण कोषांग के कर्मी गौरचंद्र पाल, अजीत कुमार, चुन्नू हेेम्ब्रम, अभय मिश्र, दिपक मिश्र, श्रीकान्त, पिंकु, सजल उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
Wednesday, 27 March 2019
दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0346
उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के निदेष के आलोक में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया। प्रषिक्षण के द्वितीय सत्र में जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी ने भाग लिया। सभी उपस्थित प्रषिक्षणार्थी को मतदान पदाधिकारी के लिए प्रषिक्षण दिया गया।
सभी उपस्थित प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी षिवमंगल तिवारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ठाकुर भंडारी ने ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं माॅकपोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0345
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निदेष के आलोक में आगामी लोक सभा साधारण निर्वाचन 2019 तथा लोक सभा साधारण निर्वाचन के साथ होने वाले राज्य विधान सभाओं के साधारण निर्वाचनों एवं उप निर्वाचनों के लिए सभी निर्वाचक जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं, मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिष्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दसतावेज प्रस्तुत करना होगा।
अगर किन्हीं मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है। या अगर मतदाता पहचान पत्र है, लेकिन फोटो बेमेल है, तो वैसे मतदाता भी वोट कर सकते है। पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गएग फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंक/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंषन दस्तावेज, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र में किसी एक दस्तावेज के प्रस्तुत करने से वे मतदान कर सकेंगे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0344
दम दिखाओ दुमका, चलो मतदान करें, चलो देष बदलें अभियान के तहत लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला के विभिन्न प्रखंडो में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रषासन द्वारा वोटर्स आॅफ द डे चिन्हित करने का निर्णय लिया गया है। स्वीप कोषांग द्वारा वोटर्स आॅफ द डे हेतु 8987828779 नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी मतदाता अपनी सेल्फी और पूरा पता भेज सकता है साथ ही उक्त मतदाता को ‘‘मताधिकार लोकतंत्र का आधार‘‘ विषय पर अधिकतम 100 शब्दों में अपना संदेष भेजना होगा। प्राप्त संदेष एवं तस्वीर को स्वीप कोषांग प्रतिदिन प्रकाषित होने वाले अपने बुकलेट में शामिल करेगा तथा स्वीप कोषांग के वाह्टसएप्पा, फेसबुक, युट्यूब, ट्वीटर आदि पर आॅपलोड किया जायेगा।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0343
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा दुमका प्रखंड के गांव सागबेहरी में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया।
7 चरणों में पूरे देष में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। दम दिखाओं दुमका, चलों मतदान करें, चलों देष बदलें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0342
उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के निदेष के आलोक में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया। प्रषिक्षण के प्रथम सत्र में जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी ने भाग लिया। सभी उपस्थित प्रषिक्षणार्थी को मतदान पदाधिकारी के लिए प्रषिक्षण दिया गया।
सभी उपस्थित प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी षिवमंगल तिवारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ठाकुर भंडारी ने ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं माॅकपोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0341
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
कमारदुधानी स्थित न्यू फुटबाॅल स्टेडियम में 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले आर्मी भर्ती रैली के सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने जिला प्रषासन के वरीय अधिकारियों के साथ फुटबाॅल स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आर्मी भर्ती रैली में बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों के आने की संभावना है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन डाॅक्टरों की टीम जरुरी दवाईयों के साथ उपस्थित रहेंगे। अग्निषमन दस्ता भी कार्यक्रम स्थल पर रहेगा, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया। कार्यक्रम स्थल पर आवष्यकता अनुसार बैरिकेटिंग करने का निदेष उन्होंने संबंधित अधिकारी को दिया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेष कुमार, परियोजना निदेषक आईटीडीए दुमका राजेष कुमार राय, सेना के अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दुमका विनोद प्रसाद सिन्हा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0340
उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में लोक सभा चुनाव 2019 से संबंधित गठित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निदेषों का शत प्रतिषत अनुपालन सुनष्चित हों। सभी कोषांग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। किसी भी प्रकार की संषय हो तो अपने वरीय अधिकारी से अविलम्ब निराकरण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निदेष दिया कि वे अपने-अपने कोषांग से संबंधित कार्यो का ससमय निष्पादन करें।
उन्होंने निदेष दिया कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि मतदान के आयोजन से जुड़े सभी कर्मियों को किसी प्रकार की परेषानी नही हो। उनके सभी सुविधाओं का विषेष रुप से ध्यान रखा जाय। मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र तक जाने तथा मतदान के उपरांत वापस आने में अनावष्यक समय की बर्वादी ना हो। उन्होंने कहा कि टाॅल फ्री नंबर 1950 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। टाॅल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त समस्याओ का निष्पादन त्वरित गति से किया जाय।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि सभी विद्यालयों में बच्चों को यह शपथ दिलाई जाय कि वे अपने घर जाकर अपने अभिभावक, अपने आस-पास के पड़ोसियों एवं योग्य मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्ररित करें। उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘‘प्लान्टेषन फाॅर डेमोक्रेसी‘‘ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत वृहद् रुप से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा।
दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0339
28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर स्पेषल कैम्प का होगा आयोजन...
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर स्पेषल कैम्प का होगा आयोजन...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव झारखंड श्री एल खियांग्ते द्वारा दिये गये निदेष के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि 28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नही है उनके लिए स्पेषल कैम्प का आयोजन कर मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान 28 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 8 अप्रैल को एवं 29 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 9 अप्रैल को किया जायेगा। सभी बीएलओ प्रर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6 की उपलब्धता सुनिष्चित करते हुए निर्धारित तिथि को अंतिम प्रकाषित मतदाता सूची के साथ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन लोकसभा चुनाव हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक करने का कार्य कर रही है। जिले में 90 प्रतिषत से अधिक मतदान हो इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
Tuesday, 26 March 2019
दुमका 26 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0338
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा जरमुंडी प्रखंड के गांव ऊपर बहियार में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो/ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया।
7 चरणों में पूरे देष में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। दम दिखाओं दुमका, चलों मतदान करें, चलों देष बदलें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
दुमका 26 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0337
समाहरणालय के जिला समाज कल्याण कार्यालय में आयोजित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने ‘‘वोटर्स आॅफ द डे‘‘ के तहत प्रखंड दुमका के नरेंद्र कुमार गुप्ता, सरैयाहत प्रखंड से राकेश कुमार चंदन, जामा प्रखंड से शिवेंद्र कुमार एवं तपन कुमार दास को टी-सर्ट प्रदान किया।
इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि सभी नये मतदाता अवष्य मतदान करने जायें। मतदान आपका अधिकार है, इसे समझें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन संजीव रंजन, स्वस्थ भारत प्रेरक विनीत कुमार एवं एडीएफ सुंदर राम उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
Subscribe to:
Posts (Atom)