Friday, 29 March 2019

दुमका 29 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0356

सभी मतदान केन्द्रों पर किया गया स्पेशल कैम्प का आयोजन...

दुमका जिला के सभी 1157 मतदान केन्द्रों पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव झारखंड श्री एल खियांग्ते के निदेश के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने कैम्प में पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जाँच की। स्पेशल कैम्प में कई मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 6 भी भारा गया। ज्ञांत हो की 28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रो पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जाना था। 28 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 8 अप्रैल को एवं 29 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 9 अप्रैल को किया जायेगा। इस दौरान मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किया गया। 1950 टाॅल फ्री नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ ने मतदाताओं से अपने आस-पास के लोगों को मतदान हेतु जागरुक करने को कहा।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...



No comments:

Post a Comment