Friday, 29 March 2019

दुमका 29 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0357

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर लोक सभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक मतदान के उद्देष्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ‘‘दम दिखाओ दुमका, वोट दो देश बदलो’’ शीर्षक के तहत वृहद संख्या में सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों में पोस्टर लगाये जा रहे हैं। विद्यालयों में प्रार्थना के दौरान छात्र-छात्रायें यह शपथ ले रहे है कि वे अपने माता-पिता, सगे-सम्बन्धी, पड़ोसियों से यह अपील करेंगे कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महात्योहार का हिस्सा अवश्य बनेंगे।


‘‘कोड फाॅर वोट‘‘ के तहत प्रतियोगिता का आयोजन...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश पर कोड फाॅर वोट एप्प के निर्माण हेतु दुमका इलेक्सन हेकेथन 2019 आरम्भ किया गया है।‘‘कोड फाॅर वोट‘‘ के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मोबाईल एप्प बनाना होगा। प्रतिभागी टीम के रुप में भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे जिसमें अधिकतम पांच सदस्य होंगे। सबसे बेहतरीन मोबाईल एप्प बनाने वाले टीम अथवा प्रतिभागी को प्रथम पुरुस्कार के रुप में 75 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार के रुप में 50 हजार रुपये तथा तृतीय पुरुस्कार के रुप में 25 हजार रुपये दिये जायेंगे।


मतदाता जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक...
जगह-जगह पर लगने वाले हाट बाजारों में मतदाता जागरूकता रथ जा कर लोगों के बीच छोटे छोटे फिल्मों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को उत्प्रेरित कर रहे हैं। इन हाट बाजारों में इन फिल्मों को देखने के लिए काफी भीड़ पाई जा रही है। इन हाट बाजारों में नुक्कड़ नाटक भी दिखाये जा रहे हैं। एलईडी वैन, स्थानीय सिनेमाघरों में भी यह फिल्में हिन्दी तथा संथाली भाषाओं में दिखाये जा रहे हैं। जिले में जगह जगह पर रन फाॅर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया है। मेले में दम दिखाओ दुमका रस्सा कस्सी खेल का भी आयोजन किया गया। दम दिखाओ दुमका मटका उतार प्रतियोगिता के प्रति भी लोगों में काफी उत्साह दिखा।


वोटर्स आॅफ द डे के तहत प्रतिदिन एक मतदाताओं का किया जा रहा है चयन...
जिले के प्रखंड कार्यालयों में ‘‘चलो मतदान केन्द्र 2.0’’ तथा सेल्फी विथ पोलिंग स्टेषन अभियान चलायी गयी। जिला समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत कार्यरत सखी मंडलों के द्वारा जगह जगह पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं तथा घर घर जाकर लोगों को मतदान हेतु अपील किया जा रहा है। नये मतदाताओं, वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं से विषेष अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से बाहर आयें और मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें। मताधिकार लोकतंत्र का आधार विषय पर अधिकतम 100 शब्दों में आलेख प्रतिदिन प्राप्त हो रहे हैं जिनमें से सबसे अच्छे आलेख को वोटर्स आॅफ द डे के रूप में चयन कर उन्हें पुरस्कृत किये जा रहे हैं। 


सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान....
स्वीप कार्यक्रम के तहत दुमका जिला के सभी प्रखंडों में ‘‘वाॅल आॅफ डेमोक्रेसी’’ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान में 5 लाख मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बड़ी संख्या में लोग इस हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने का संकल्प ले रहे हैं।


स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया जायेगा प्लांटेशन फाॅर डेमोक्रेसी...
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दुमका जिले के सभी प्रखंडों में प्लांटेशन फाॅर डेमोक्रेसी अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा।


हैलो इलेक्सन...
स्वीप कोषांग के द्वारा प्रतिदिन हैलो इलेक्सन नामक बुलेटिन का प्रकाशन किया जा रहा है। इस बुलेटिन में स्वीप कार्यक्रम के तहत हो रहे प्रतिदिन के कार्यक्रमों की पूरी जानकारी रहेगी। इस बुलेटिन में मतदाता जागरूकता हेतु कविता, गीत, आर्टिकल, कहानी इत्यादि का प्रकाशन किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति स्वीप कोषांग द्वारा जारी किये गये दूरभाष नम्बर पर अपनी रचना भेज सकता है। प्रतिदिन के बुलेटिन को विभिन्न सोषल मीडिया में अपलोड किया जायेगा।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment