दुमका 12 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0266
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा कर दी गयी है। आदर्श आचार संहिता चुनाव के घोषणा के उपरांत प्रभावी हो चुका है। चुनाव कार्यक्रम के सभी प्रक्रिया की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है। अंतिम चरण में दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान किया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही है।
इसी क्रम में जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर पर स्वीप कैलेंडर तैयार किया गया है। स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप कैलेंडर के अनुसार पूरे माह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर पर किया जाना है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्तरीय स्वीप कार्यशाला , प्रखंड स्तरीय शिक्षकों के बीच स्वीप की चर्चा एवं ईवीएम वीवीपैट ट्रेनिंग कार्यक्रम, आओ चले चलो मतदान केंद्र की ओर कार्यक्रम ,प्रत्येक मतदाता केंद्र में रैली का कार्यक्रम ,पंचायत भवन में मतदाता जागृति स्वीप मीटिंग ईवीएम वीवीपैट की चर्चा, सभी बूथों में चलो चले मतदान कार्यक्रम आदि कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । वहीं जिला स्तर पर भी कई कार्यक्रम के आयोजन किये जायेंगे ।
No comments:
Post a Comment