Saturday, 30 March 2019

दुमका 30 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0362

राजनीतिक दलों के सम्मुख किया गया इवीएम का रेंडमाइजेशन...

उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में एनआईसी दुमका में  विधानसभावार ईभीएम रेंडमाइजेषन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हेतु चुनाव में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मषीन का प्रयोग किया जाता है। सभी बूथों पर ईभीएम के माध्यम से मतदान किया जाना है। पर्याप्त संख्या में ईभीएम, वीवीपैट हमारे पास उपलब्ध है। जिला निर्वाचन कार्यालय में भी कुछ ईभीएम तथा वीवीपैट रिर्जव में रखा गया है। चुनाव प्रणाली न सिर्फ निष्पक्ष होनी चाहिए बल्कि उसे निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। इसी उद्देश्य से दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए दुमका जिले के अंतर्गत 19 मई को होने वाले निर्वाचन हेतु ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया जा रहा है। रेंडमाइजेशन द्वारा किस विधान सभा क्षेत्र में किस ईभीएम तथा वीवीपैट के माध्यम से चुनाव होना है, यह प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड है। साथ ही किस बूथ में किस मषीन, वीवीपैट से चुनाव होगा यह भी कम्प्यूटर द्वारा तय किया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्षी बनाये रखने के लिए जिला प्रषासन पूरी तरह तत्पर है।
  इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...



No comments:

Post a Comment