Wednesday, 13 March 2019

दुमका 13 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0271

लोकसभा चुनाव 2019 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन हेतु सभी जिले के उपायुक्त के साथ हुई प्रमंडल स्तरीय बैठक...

संताल परगना प्रमण्डल के सभी जिलो में लोकसभा चुनाव 2019 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन हेतु सभी जिले के उपायुक्त के साथ प्रमंडल स्तरीय बैठक समाहरणालय सभागार दुमका में आयोजित की गई।
बैठक में सभी जिलो के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान सफलता पूर्वक समपन्न कराने हेतु विस्तृत रुप से चर्चा की गई। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के एक से अधिक जिलों में रहने के कारण उत्पन्न होने वाले विषय यथा मैनपावर, वीवीपैट, ईभीएम एवं रुट चार्ट से जुड़ी सारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। 15 से 20 दिन के अंदर पुनः एक बैठक आयोजित की जायेगी ताकि जो भी निवार्ची पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित नही हो सके है उनके साथ पुनः विस्तृत रुप से चर्चा की जा सके। एक जिले से दूसरे जिले के भीतर बाॅडर एक्शन प्लान को लेकर किसी प्रकार की दुविधा न रहे। विमर्शोपरांत एक एक्षन मनेजमेंट प्लान तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि किसी प्रकार के संशय की स्थिति न रहे। चुनाव में कई जिलो के कई मतदान केन्द्र दूसरे निवार्ची पदाधिकारी के क्षेत्र में आते है इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।



No comments:

Post a Comment