दुमका 23 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0324
वरीय पदाधिकारी मतपत्र एवं डाक मतपत्र कोषांग दुमका अरविन्द कुमार लाल की अध्यक्षता में अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ बैठक की गई। बैठक में एक-एक मत की महत्ता को देखते हुए आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 में वैसे सरकारी/गैर सरकारी कर्मी चुनाव कत्र्तव्य पर होने के कारण मतदान पोस्टल बैलेट अथवा मतदान कत्र्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) के माध्यम से शत प्रतिषत करने पर विमर्ष किया गया। वरीय पदाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी/गैर सरकारी कर्मी पोस्टल बैलेट अथवा (ईडीसी) के माध्यम से मतदान करने हेतु विहित प्रपत्र प्राप्त कर नियमानुसार आवेदन करना सुनिष्चित करें ताकि ससमय पोस्टल बैलेट अथवा (ईडीसी) प्रमाण पत्र आपको उपलब्ध कराया जा सके। शत प्रतिषत मतदान हो इसके लिए जिला प्रषासन की ओर से लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
No comments:
Post a Comment