दुमका 28 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0348
उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के निदेष के आलोक में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया। प्रषिक्षण के द्वितीय सत्र में सहायक व्यय प्रक्षेक, विडियों सर्विलेंस टीम, वीवीटी, एटी, सीएमसीआर, एफएस एवं एसएसटी ने भाग लिया।
सभी उपस्थित प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने चुनाव में उनके दायित्व से संबंधित विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिया।
इस दौरान प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी षिवमंगल तिवारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा ने ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं माॅकपोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान प्रषिक्षणार्थी को ईडीएम अमरदीप हांसदा एवं डीपीएम अभिषेक कुमार ने चुनाव में सी-विजिल एप्प के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, बिरेन्द्र कुमार साह, प्रषिक्षण कोषांग के कर्मी गौरचंद्र पाल, अजीत कुमार, चुन्नू हेेम्ब्रम, अभय मिश्र, दिपक मिश्र, श्रीकान्त, पिंकु, सजल उपस्थित थे।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
No comments:
Post a Comment