दुमका 28 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0352
मोबाईल एप्प बनाने के मिलेंगे ईनाम...
उप विकास आयुक्त दुमका, वरुण रंजन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘‘कोड फाॅर वोट‘‘ की लाॅचिंग की। ‘‘कोड फाॅर वोट‘‘ के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मोबाईल एप्प बनाना होगा। प्रतिभागी टीम के रुप में भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है जिसमें अधिकतम पांच सदस्य होंगे। सबसे बेहतरीन मोबाईल एप्प बनाने वाले टीम अथवा प्रतिभागी को प्रथम पुरुस्कार के रुप में 75 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार के रुप में 50 हजार रुपये तथा तृतीय पुरुस्कार के रुप में 25 हजार रुपये दिये जायेंगे। प्रतिभागी 8 अप्रैल 2019 तक आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन HTTPS://GOO.GL/6AKE32 पर कर सकते है। 10 अप्रैल 2019 को अपने मोबाईल एप्प से संबंधित प्रजेंटेशन इंडोर स्टेडियम दुमका में 11 बजे पूर्वाह्न प्रतिभागियों को देने होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन हेतु कोई शुल्क नही देना होगा। इस प्रतियोगिता में कोई भी यथा स्टार्टअप, विद्यार्थी, आईटी प्रोफेशनल आदि भाग ले सकते है। इस मोबाईल एप्प का निर्माण मुख्यतः चुनाव के दौरान दुमका जिले में हो रहे गतिविधियों को जन-जन तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने के लिए किया जायेगा। एप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित तथा स्वीप के तहत दुमका जिले में हो रहे कार्यक्रमों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।
कोई भी प्रतिभागी विस्तृत जानकारी के लिए dumkahackathon@gmail.com तथा 9155847805 पर काॅल कर सकते है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
No comments:
Post a Comment