दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0339
28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर स्पेषल कैम्प का होगा आयोजन...
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर स्पेषल कैम्प का होगा आयोजन...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव झारखंड श्री एल खियांग्ते द्वारा दिये गये निदेष के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि 28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नही है उनके लिए स्पेषल कैम्प का आयोजन कर मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान 28 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 8 अप्रैल को एवं 29 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 9 अप्रैल को किया जायेगा। सभी बीएलओ प्रर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6 की उपलब्धता सुनिष्चित करते हुए निर्धारित तिथि को अंतिम प्रकाषित मतदाता सूची के साथ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन लोकसभा चुनाव हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक करने का कार्य कर रही है। जिले में 90 प्रतिषत से अधिक मतदान हो इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
No comments:
Post a Comment