Saturday, 30 March 2019

दुमका 30 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0360

श्री के के शर्मा, झारखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सेन्ट्रल पुलिस आॅबजर्वर के रुप में नियुक्त किये गये। श्री के के शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1982 बैच से सेवानिवृत अधिकारी है। श्री शर्मा भूतपूर्व डीजी बीएसएफ के पद पर भी पदस्थापित रह चुके हैं।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment