Friday, 29 March 2019

दुमका 29 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0354

नमस्कार मैं मुकेष कुमार दुमका उपायुक्त बोल रहा हँू...
उपायुक्त फोन के माध्यम से जिले के मतदाताओं को कर रहे हैं जागरुक...

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार जिले के मतदाताओं को फोन कर उन्हें मतदान हेतु जागरुक कर रहे हैं। सभी लोग मतदान के दिन अपने-अपने घरों से बाहर निकलें, लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दिशा में एक अभिनव प्रयोग करते हुए उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि वे इस लोकतंत्र में अपना मतदान कर भारतीय लोकतंत्र के गौरव का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि दुमका में 19 मई 2019 को प्रातः 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होना है जिसमें सभी मतदाता अपने-अपने घरों से निकलें और मतदान करें।
लोक सभा चुनवा 2019 के मद्देनजर जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इस दिषा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मतदान की तिथि तक उपायुक्त समय-समय पर दूरभाष के माध्यम से सभी मतदाताओं के सम्पर्क में रहेंगें तथा उन्हें मतदान हेतु लगातार प्रेरित करते रहेंगें।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment