Saturday, 16 March 2019

दुमका 16 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0290

लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन के माध्यम से प्रखंड जामा के बीचकोड़ा हाट में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है।
7 चरणों में पूरे देष में मतदान किया जाना है। दुमका में अंतिम चरण में मतदाता मतदान कर सकेगें। जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। दम दिखाओं दुमका, चलों मतदान करें, चलों देष बदलें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment