Saturday, 23 March 2019

दुमका 23 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0325

लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला स्तर पर 24ग्7 कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कंट्रोल रुम में की गयी है। 9798504351 कंट्रोल रुम के नंबर पर काॅल कर कोई भी व्यक्ति अपनी षिकायत दर्ज करा सकता है साथ ही अपनी समस्याओं से अवगत करा सकता है।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment