Saturday, 23 March 2019

दुमका 23 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0321

लोक सभा चुनाव के दौरान विभिन्न उम्मीदवार प्रचार कार्य हेतु वाहनों का उपयोग करते है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रचार कार्य हेतु प्रयोग होने वाले वाहनों की आॅनलाईन अनुमति लेने हेतु सुगम एप्प लांच किया गया है।
चुनाव आयोग द्वारा लांच किये गये सुगम एप्प के माध्यम से वाहन प्रबंधन को दुरूस्त किया जा सकेगा। इसके माध्यम से उम्मीदवारों के द्वारा प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की जानकारी आयोग के पास रहेगी। चुनाव कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों को अधिग्रहण आॅनलाइन ही किया जा सकेगा। 

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment