Tuesday 19 March 2019

दुमका 19 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0310

स्वीप कार्यक्रम के तहत इंडोर स्टेडियम दुमका में ‘‘रंगोली प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया। इस रंगोली प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करना था। इस प्रतियोगिता में महिला/पुरुष /नवयुवक/नवयुवतियां ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन ने विभिन्न रंगोली का अवलोकन किया। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि आप सभी की कला की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय को चुनना बहुत ही कठिन है। लेकिन इस प्रतियोगिता मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जागरूक होना होगा। जिला प्रशासन द्वारा मतदातओं को जागरूक करने के लिए ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ चलो मतदान करें-चलो देश बदलें अभियान भी चलाया जा रहा है। आप सभी ने रंगोली के माध्यम से भी इस अभियान को दर्शाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मतदान आप सभी का अधिकार है। अपने अधिकार को समझे एवं मतदान केंद्र के दिन मतदान के लिए अवश्य जाये। आपके मतदान से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। आपके वोट से ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश मे रहते हैं और मतदान हमारा अधिकार है लेकिन कई बार लोग मतदान के दिन को अवकाश समझ लेते हैं। ऐसे लोगों को जागरूक होने एवं जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे ब्रांड अम्बेसेडर हैं। लोकसभा चुनाव हेतु दुमका जिले में 19 मई को मतदान किया जाना है। जिले में कम से कम 85 प्रतिशत मतदान हो। आप सभी अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। सभी लोग घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुचे। अपने वोट से देश को मजबूत करें, देश को सशक्त करें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि आगे भी आप सभी इसी तरह से स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपको उम्मीदवार पसंद नही है तो नोटा का प्रयोग करें लेकिन मतदान अवश्य करें।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण के रंगों के त्यौहार होली को मनायें। 
रंगोली प्रतियोगिता में ग्रीन मॉन्ट अकादमी के लीजेंडरी गर्ल्स ग्रुप को प्रथम, हॉली चाइल्ड स्कूल के बच्चियों को द्वितीय तथा प्रेरणा शाखा की महिलाओं द्वारा निर्मित रंगोली को तृतीय पुरुस्कार उप विकास आयुक्त वरुण रंजन द्वारा दिया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीम यथा लीजेंडरी गर्ल्स ग्रुप ग्रीन माउंट अकैडमी जेल रोड दुमका, रूपाली ग्रुप ग्रीन माउंट अकैडमी बक्शीबांध दुमका, वैष्णवी ग्रुप टेन प्लस टू गर्ल्स स्कूल दुमका, प्रेरणा शाखा ग्रुप दुमका, अंजली ग्रुप दुमका, तेजस्विनी ग्रुप दुमका, जिला स्कूल ग्रुप दुमका, तेजस्विनी ग्रुप टू दुमका ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर मतदान से संबंधित एक बेहतर संदेश देने का प्रयास किया। 
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्वेता भारती, स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा, स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी चंद्रशेखर पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
















1 comment:

  1. Incapable to produce new send and get address? Such all of unexpected issues are irritating and interfere with crafted by clients in center of no place. To manage such issues, you can generally get associated with the agile experts who are accessible all day, every day and give flawless arrangements in brief timeframe. You can arrive at the specialists through dialing Blockchain phone number . The specialists consistently welcome the clients with inspiration and attempt to help in each conceivable way.

    ReplyDelete