Wednesday, 27 March 2019

दुमका 27 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0341
कमारदुधानी स्थित न्यू फुटबाॅल स्टेडियम में 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले आर्मी भर्ती रैली के सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने जिला प्रषासन के वरीय अधिकारियों के साथ फुटबाॅल स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आर्मी भर्ती रैली में बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों के आने की संभावना है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन डाॅक्टरों की टीम जरुरी दवाईयों के साथ उपस्थित रहेंगे। अग्निषमन दस्ता भी कार्यक्रम स्थल पर रहेगा, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया। कार्यक्रम स्थल पर आवष्यकता अनुसार बैरिकेटिंग करने का निदेष उन्होंने संबंधित अधिकारी को दिया। 
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेष कुमार, परियोजना निदेषक आईटीडीए दुमका राजेष कुमार राय, सेना के अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दुमका विनोद प्रसाद सिन्हा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...



No comments:

Post a Comment