Monday, 18 March 2019

दुमका 18 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0299

उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के निदेष के आलोक में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रत्येक दिन किया जा रहा है। प्रषिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मसलिया, रामगढ़, रानेष्वर, सरैयाहाट एवं षिकारीपाड़ा से आये हुए षिक्षिका ने भाग लिया।
सभी उपस्थित प्रषिक्षाणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी षिवमंगल तिवारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ठाकुर भंडारी ने ईभीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं माॅकपोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पावर पाॅइंट प्रजेंटेषन से भी मतदान कर्मी को प्रषिक्षण दिया गया। 
इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...





No comments:

Post a Comment