Monday, 18 March 2019

दुमका 18 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0308
समाहरणालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित सिगनेचर कैम्पेन के दौरान उपायुक्त मुकेष कुमार ने वोटर्स आॅफ द डे के तहत प्रखंड दुमका के दयामय साह तथा तस्लीमा फतीमा को इपिक कार्ड तथा टी-सर्ट प्रदान किया। इस दौरान उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि सभी नये मतदाता अवष्य मतदान करने जायें। मतदान आपका अधिकार है। इसे समझें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। 

No comments:

Post a Comment