Saturday, 30 March 2019

दुमका 30 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0359

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर  
मतदान तथा मतगणना के दिन ‘‘ड्राई डे‘‘ घोषित रहेगा। मतदान के दिन से 48 घंटे पूर्व से यह ‘‘ड्राई डे‘‘ पूरे संसदीय क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव हेतु दुमका जिले में 19 मई 2019 को मतदान किया जाना है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन भी पूरा जिला शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित रहेगा। इस दौरान सभी शराब दुकान बंद रहेगा। वैसे लाईसेन्सधारी रेस्टूरेन्ट, होटल एवं क्लब आदि जहां शराब बेची जाती हो अथवा परोसी जाती हो वे भी बंद रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर भी शराब का संग्रह किया जाता है वैसे लोगों के विरुद्ध एक्साईज लाॅ के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेशानुसार निर्वाचन क्षेत्र जहां भी मतदान है उससे सारे क्षेत्रों में भी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी ताकि मतदान के दिन पूरी तरह शराब बंदी स्थापित हो सके।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment