Monday, 25 March 2019

दुमका 25 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0331

उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के निदेष के आलोक में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया। प्रषिक्षण सत्र में जिला एवं प्रखंड स्तर के सेक्टर पदाधिकारी ने भाग लिया। 
सभी उपस्थित प्रषिक्षणार्थी को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ठाकुर भंडारी ने ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं माॅकपोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के कर्मी उपस्थित थे। 

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...



No comments:

Post a Comment