Monday, 18 March 2019

दुमका 19 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0309

दम दिखाओ दुमका, चलो मतदान करें, चलो देष बदलें अभियान के तहत लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला के विभिन्न प्रखंडो में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रषासन द्वारा वोटर्स आॅफ द डे चिन्हित करने का निर्णय लिया गया है। स्वीप कोषांग द्वारा वोटर्स आॅफ द डे हेतु 8987828779 नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी मतदाता अपनी सेल्फी और पूरा पता भेज सकता है साथ ही उक्त मतदाता को ‘‘मताधिकार लोकतंत्र का आधार‘‘ विषय पर अधिकतम 100 शब्दों में अपना संदेष भेजना होगा। प्राप्त संदेष एवं तस्वीर को स्वीप कोषांग प्रतिदिन प्रकाषित होने वाले अपने बुकलेट में शामिल करेगा तथा स्वीप कोषांग के वाह्टसएप्पा, फेसबुक, युट्यूब, ट्वीटर आदि पर आॅपलोड किया जायेगा।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment