Saturday, 23 March 2019

दुमका 23 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0318

उपायुक्त मुकेष कुमार ने लोक सभा चुनाव के लिए होने वाले मतगणना हेतु मतगणना स्थल दुमका इंजीनियरिंग काॅलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिया। मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेषानी नही हो इसके लिए उन्होेंने सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने दुमका इंजीनियरिंग काॅलेज के सभी भवनों एवं हाॅल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र पर प्रयाप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे। इसके अलावा ईभीएम की सुरक्षा के लिए भी भवन को पूरी तरह से कवर किया जायेगा। मतगणना केन्द्र पर सभी जरुरी मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को बेरीकेटिंग की व्यवस्था सुनिष्चित करने का निदेष दिया। साथ ही मतगणना केन्द्र के पहुंच पथ को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाय।
इस दौरान उनके साथ अपर समाहर्ता दुमका सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, निदेषक एनईपी विनय कुमार सिंकू, उप निदेषक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, अंचल अधिकारी दुमका सागरी बराल उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment