Friday, 22 March 2019

दुमका 22 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0316

चुनाव के दौरान मतदाता को शराब, धन या किसी अन्य चीजों की लालच देने वाले अब बच नहीं पाएंगे। अभी तक आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की मॉनिटरिंग चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ही करते थे, अब हर व्यक्ति इस पर नजर रख सकेगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप लाॅन्च किया है जिसकी जरिए कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों  कार्रवाई सुनिश्चित करा सकेगा। सूचना देने वालों को डरने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनका नाम पूरी तरह गुप्त रहेगा।

सी-विजिल  एप प्ले स्टोर से एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। आई फोन पर फिलहाल यह एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है। चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता नजर आता है तो इस एप के माध्यम से शिकायत की जा सकेगी। एप खोलते ही उसमें वीडियो व फोटो का ऑप्शन मिलेगा। यदि आपको फोटो लेना है तो फोटो ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद फोटो खींच सकेंगे। फोटो क्लिक होते ही यह पूछा जाएगा कि शिकायत का प्रकार क्या है। यह बताने के लिए एप में ऑप्शन मिलेंगे।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment