Sunday 31 March 2019

दुमका 31 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 0363

कमारदुधानी स्थित न्यू फुटबाॅल स्टेडियम में 01 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाले आर्मी भर्ती रैली के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ फुटबाॅल स्टेडियम का निरीक्षण किया। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी की भर्ती रैली कल से दुमका जिला में प्रारंभ होनी जा रही है। झारखंड के सभी जिलों से अभ्यर्थी इस आर्मी भर्ती रैली में भाग लेंगे। आर्मी भर्ती रैली में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन डाॅक्टरों की टीम जरुरी दवाईयों एवं एम्बुलेंस के साथ उपस्थित रहेंगे। अग्निशमन दस्ता भी कार्यक्रम स्थल पर रहेगा, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित इस भर्ती रैली में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है साथ ही इंडियन आर्मी के सीनियर अधिकारी भी यहां मौजूद रहेंगे जिनके निगरानी में भर्ती रैली कराया जायेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील किया कि किसी बिचैलिये के बहकावे में नही आये। इस भर्ती रैली में अभ्यर्थी का भर्ती चयन प्रक्रिया के तहत किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त ने रैली के आयोजन के लिए की गई व्यवस्था का अवलोकन किया एवं कई महत्वपूर्ण निदेश दिये।
इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शषि प्रकाश, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, परियोजना निदेषक आईटीडीए दुमका राजेश कुमार राय, सेना के अधिकारी दीपक दयाल, जिला कल्याण पदाधिकारी दुमका विनोद प्रसाद सिन्हा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...





No comments:

Post a Comment