Monday, 18 March 2019

दुमका 18 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0304

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये होली का त्यौहार...
- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका

होली के त्यौहार पर कोई भी ऐसा व्यवहार न करे जिससे थोड़ी भी अषांति की संभावना पैदा हो। होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये उक्त बाते दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहीं। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो। होली के दौरान असमाजिक तत्वों की अवांछनीय हरकतों पर जिला प्रषासन की नजर रहेगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि कई बार असमाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाई जाती है, जिससे गंभीर स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बन जाती है। ऐसे लोगो से निपटने के लिए जिला प्रषासन तैयार है। उपायुक्त ने कहा कि सोषल मीडिया यथा वाह्टसएप्पा, फेसबुक, युट्यूब, ट्वीटर आदि पर नजर रखने के लिए जिला प्रषासन की टीम अलर्ट मोड में रहेगी। सोषल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति जिला प्रषासन की नजर से बच नही पायेंगे। इस संबंध में उपायुक्त मुकेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेष द्वारा संयुक्त आदेष भी जारी किया गया है।

"दम दिखाओ दुमक"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment